विश्रामपुरी / बड़ेराजपुर की खबर :शीतकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट का हुआ फाइनल...करमरी ने पिटीसपाल को हराकर जीता फाइनल....ये रहे जीत के हीरो.......




........
नयाभारत डेस्क : बड़ेराजपुर ब्लाक के आदर्श ग्राम डिहीपारा (हरवेल) में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शीतकालीन टेनिस बाल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था जिसमें दस दिवसीय क्रिकेट मैच समापन किया गया यह मैच 17-12-2021 को आयोजन किया गया और फाइनल मैच आज दिनांक 26-12-2021 को समापन किया गया जानकारी के अनुसार पिटीसपाल ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और करमरी की टीम ने 89 रन बनाए और यह मैच 8-8 ओवर का खेला गया साथ में लक्ष्य का पीछा करते हुए
पिटीसपाल की टीम 83रनो पर आल आउट हो गई खतरनाक बल्लेबाज मानकु और बीरस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया और पुरी टीम 83 रनों पर सिमट गई जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता करमरी 10001 रूपये और उप विजेता पिटीसपाल 5001 रूपए का पुरस्कार दिया गया जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद रहे
श्री महेश नेताम सरपंच उप सरपंच बालसीग मंडावी , जनपद सदस्य कीबडा श्री रघुनाथ मरकाम,पीडापाल सरपंच श्री मनु शोरी, श्री पण्डरु राम मंडावी पंच, श्री सोनसाय नेताम, श्रीमती राजुला मरकाम पंच,श्री नरसिंह वट्टी, श्री सुखदेव नेताम,श्री दसरू राम मंडावी, श्री लच्छुराम वट्टी,श्री सहदेव मरकाम, श्री शिवलाल नेताम, श्री मलसाय मरकाम,श्री चैतुराम मंडावी, श्री जयसिंह नेताम,श्री सुरेश मंडावी,श्री हेमलाल नेताम, संतोष मरकाम, श्री मोलीराम मरकाम,श्री सुग्रीव वट्टी,। मंच संचालन दिनेश मरकाम और दिनेश मंडावी और युवा संगठन डिहीपारा के अध्यक्ष बिन्थुराम मरकाम,उपाध्यक्ष मंगलूराम मरकाम,सचिव अमरलाल मरकाम , सह सचिव हेमराज मंडावी, कोषाध्यक्ष दिनेश मरकाम,उप कोषाध्यक्ष रोहित मरकाम, अमरीत मंडावी,। हैट्रिक विकेट 27 रन देकर 3विकेट मेन आफ द सीरीज विद्याप्रकाश, बेस्ट बल्लेबाज सरकस, बेस्ट विकेटकीपर अजय, बेस्ट फिल्डर मानकु, बेस्ट बालर विद्याप्रकाश और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे*