अल्पसंख्यक संगठन रज़ा यूनिटी फाउंडेशन द्वारा शब-ए-बारात मौके पर बैठक कर विभिन्न विषय में चर्चा किया गया ।




लखनपुर नयाभारत सितेश सिरदार:–अल्पसंख्यक संगठन रज़ा यूनिटी फाउंडेषन के मुख्य कार्यालय अम्बिकापुर लखनपुर में शाम 07ः00 बजे शब-ए-बारात के संबंध में बैठक कर संगठन के तरफ से गाइडलाइन जारी की गयी। इस संबंध में रज़ा यूनिटी फाउण्डेषन के प्रदेश अध्यक्ष शादाब आलम रिजवी ने बताया कि शबे बारात मुसलमानों के प्रमुख त्यौहारों में से एक है। इस रात मुसलमान इबादत करते हैं और वह अपने मरहूम रिश्तेदारों को याद कर शबे बरात को कब्रिस्तान जाते हैं। अमनों - चैन सलामति की दुआ करते है। उन्होंने कुछ विषेष गाइडलाइन चर्चा किया गया शबे बरात इबादत की रात है, इस अवसर परआतिशबाजी बिल्कुल नहीं करें।इस अवसर पर भी गरीब और जरूरतमंदों की मदद करके अपने मरहूम को सवाब पहुंचाने की कोशिश करें।इस रात में अपने घर वालों की हिफाजत के साथ साथ पूरे देश की हिफाजत, तरक्की,अमन और शांति के लिए भी दुआ करें।देश की गंगा जमुना सभ्यता और रिवायत का ख्याल करते हुए एक दूसरे के धार्मिक जज्बात का ख्याल रखें। बैठक में रज़ा यूनिटी फाउंडेशन मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे