पैदल मार्च पर निकले एसपी सुनील शर्मा..कोई भी दिक्कत हो तो तत्काल पुलिस से करे सम्पर्क - एसपी

पैदल मार्च पर निकले एसपी सुनील शर्मा..कोई भी दिक्कत हो तो तत्काल पुलिस से करे सम्पर्क - एसपी

सुकमा:मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एसपी सुनील शर्मा अपने दलबल के साथ जिला मुख्यालय की सड़कों पर निकले और राहगीरो से चर्चा की और कहा कि कोई भी दिक्कत या समस्या हो तो तत्काल पुलिस से संपर्क करे, आपकी सुरक्षा में पुलिस हमेशा तैयार है।

रविवार देर शाम 7 बजे एसपी सुनील शर्मा, एएसपी आंजनेय वार्ष्णेय, ओम चंदेल अपने दलबल के साथ रात्रि गश्त पर निकले, कोतवाली से निकलकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए मुख्य चौराहो पर आमजनो से चर्चा की साथ ही मुख्य दुकानदारो से भी चर्चा कर उनकी समस्या को जाना। एसपी सुनील शर्मा ने कहा कि पुलिस आमजनो की सुरक्षा के लिए है और हमेशा हमारा प्रयास रहता है कि कानून व्यवस्था बनी रहे है,दोपहिया से रांग साइड चलने वाले बिना नम्बर के वाहनों एवं तीन सवारी वालों को समझाईश दी गई.साथ ही हमारे जिले से ना तो गांजा पार होगा और ना ही आपराधिक गतिविधि वाले बच पाएंगे। इस दौरान पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे।