विद्यालय खुलने के पूर्व स्वयं खड़े होकर कक्षाओं को सैनीटाइज करवाएंगे संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय.......




31 जुलाई,शनिवार/रायपुर, कोरोना संक्रमण दर में कमी आने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार आगामी 2 अगस्त को प्रदेश सभी स्कूल खोले जाएंगे। इस आदेश के बाद स्कूल आने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय जी अपने विधानसभा के सभी सरकारी स्कूलों का स्वयं खड़े होकर सैनीटाइज करवाएंगे। विधायक महोदय द्वारा स्कूल की कक्षाओं में सैनीटाइजर और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर फॉगिंग भी करवाया जाएगा। विधायक महोदय ने बताया की कोरोना संक्रमण के कारण सम्पूर्ण विश्व में सारी सार्वजनिक गतिविधियां लगभग पिछले 2 सालों से प्रभावित रही हैं जिसमे शिक्षा व्यवस्था भी शामिल रहा हैं, अब छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के दर में कमी आने पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया हैं जिससे विद्यार्थियों के बीच उत्साह का माहौल हैं। कल के इस सैनिटाइजेशन कार्यक्रम के तहत शास.उ.मा.शा. गुढ़ियारी, न.नि.उ.मा.शा. खमतराई,शास.उ.मा.शा. बढ़ई पारा,शा.उ.मा.शा. रामनगर,स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम आर.डी. तिवारी विद्यालय,मायाराम सुरजन उ.मा.शा. चौबे कॉलोनी,शास. उ.मा.शा. रविशंकर परिसर,पं. रामसहाय मिश्रा न.नि.उ.मा.शा. महोबाबाज़ार,शास. उ.मा.शा. हीरापुर,शास.उ.मा.शा. अटारी,पं. गिरिजा शंकर मिश्र शास. उ.मा.शा. रायपुरा में क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय जी स्वयं खड़े होकर सैनिटाइज करवाएंगे।