यूक्रेन से 3 और छात्र लौटे बस्तर , यूक्रेन से लौटे सभी छात्र आभार जताने ,कल दोपहर महामहिम राज्यपाल से करेंगे भेंट

यूक्रेन से 3 और छात्र लौटे बस्तर , यूक्रेन से लौटे सभी छात्र आभार जताने ,कल दोपहर महामहिम राज्यपाल से करेंगे भेंट

जगदलपुर । यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे ,बस्तर के 3 और छात्र दीप्ति तोमर ,निहाल तोमर और अमन सर्वेश आज सकुशल लौट आए ,जिनका महाराणा प्रताप चौक में बीजेपी ने गाजे बाजे के साथ स्वागत किया ।

गौरतलब है कि विगत 24 फरवरी से रूस और यूक्रेन के मध्य भीषण युद्ध शुरू हो गया ,जिसके कारण सैकड़ों भारतीय छात्र यूक्रेन में ही फंसे हुए थे ,फिर प्रधानमंत्री ने छात्रों को वहां से निकालने के लिए पड़ोसी देशों की सहायता ली ,और छात्रों को यूक्रेन छोड़ने को कहा गया ।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीय छात्रों की सकुशल वापसी के लिए 4 कैबिनेट मंत्रियों की एक समिति बनाई जो स्वयं यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाकर पूरे ऑपरेशन की कमान सम्हालेंगे ।

वायु सेना के ग्लोबमास्टर C -17 विमान को भी इस बचाव अभियान में लगाया गया है ,सरकार ने इस बचाव ऑपरेशन का नाम “ऑपरेशन गंगा” दिया है ।


यूक्रेन से लौटी छात्रा दीप्ति तोमर ने यूक्रेन के हालात में बात करते हुए भावुक हो गई और बताया कि वो लोग बेहद डरे हुए थे , वहां की स्थिति बिलकुल भी अच्छी नहीं है ,वो और अन्य छात्र 5-6 दिनों तक बंकर में छुपे रहे ,उसके बाद भारत सरकार की सहायता से वो वहां से बॉर्डर पार करने में सफल रहे जिसके बाद ऑपरेशन गंगा के तहत वो सकुशल वापस आ पाए ।

छात्रा दीप्ति तोमर ने प्रधानमंत्री का आभार मानते हुए कहा कि उन्हें यूक्रेन बोर्डर पर करने के बाद यहां तक पहुंचने में भी कोई भी तकलीफ नहीं हुई ।

इससे पहले बीजेपी के पदाधिकारियों ने महाराणा प्रताप चौक पर छात्रों का स्वागत गाजे बाजे के साथ किया और उनका मुंह मीठा करवाया गया ।इस दौरान बीजेपी के जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी ,महामंत्री रामाश्रय सिंह ,वेदप्रकाश पांडे ,विद्याशरण तिवारी,तिवारी ,युवामोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, नगर महामंत्री संग्राम सिंह राणा ,मनीष पारेख ,महामंत्री मनोज पटेल ,श्रीश मिश्रा ,रोहित खत्री ,सुरेश कश्यप ,आर्यन सिंह आर्य ,आनंद झा ,अमर झा,ममता राणा ,कुसुम सिंह परिहार समेत बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे ।