CG:सायबर सेल बेमेतरा एवं सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही... जुआ एक्ट के एक प्रकरण में नगदी 57,080/- रूपये, दो मोटर सायकल कीमती लगभग 80,000/- रूपये, कुल जुमला 1,37,080/... रूपये, 52 पत्ती तास जप्त ...घटना स्थल कोबिया शराब भट्ठी के पीछे आम जगह।*

CG:सायबर सेल बेमेतरा एवं सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही... जुआ एक्ट के एक प्रकरण में नगदी  57,080/- रूपये, दो मोटर सायकल कीमती लगभग 80,000/- रूपये, कुल जुमला 1,37,080/... रूपये, 52 पत्ती तास जप्त ...घटना स्थल कोबिया शराब भट्ठी के पीछे आम जगह।*
CG:सायबर सेल बेमेतरा एवं सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही... जुआ एक्ट के एक प्रकरण में नगदी 57,080/- रूपये, दो मोटर सायकल कीमती लगभग 80,000/- रूपये, कुल जुमला 1,37,080/... रूपये, 52 पत्ती तास जप्त ...घटना स्थल कोबिया शराब भट्ठी के पीछे आम जगह।*

संजू जैन:7000885784

बेमेतरा:बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत कोबिया शराब भट्ठी के पीछे आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर सायबर सेल बेमेतरा एवं सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर पांच जुआडियान पकडे गये। थाना सिटी बेमेतरा में  जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 05 जुआडियानो के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी  57,080/- रूपये, दो मोटर सायकल कीमती लगभग 80,000/- रूपये कुल जुमला 137,080/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त किया गया हैं।

घटना स्थल – कोबिया शराब भट्ठी के पीछे आम जगह।जुआडियान 

01. अशोक वर्मा पिता शिव सिंह वर्मा उम्र 38 साल साकिन करचुवा, चौकी खण्डसरा जिला बेमेतरा।* 

02. रविचन्द्र सतनामी पिता लक्खी सतनामी उम्र 48 साल साकिन घोटमर्रा, चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा।

03. एवन कुमार पिता चिनीलाल सतनामी उम्र 33 साल साकिन सांकरा, थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर।04. संतोष पाटले पिता भागीरथी उम्र 40 साल साकिन अकलतरा, थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार।* 

05. रामेश्वर बंजारे पिता पंचूराम बंजारे उम्र 38 साल साकिन मांडर, थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार।* 

 उक्त कार्यवाही थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविंद शर्मा, सउनि संतोष ध्रुर्वे, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांण्डले, आरक्षक इंद्रजीत पाण्डेय, विनोद पात्रे, राजेन्द्र जायसवाल, राजेश ध्रुव, रामगोपाल निषाद एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।