गोस्वामी तुलसीदास के जयंती के उपलक्ष में शाश्वत महासभा द्वारा बुधवार को रामचरित मानस वस्तुनिष्ट प्रश्न प्रतियोगिता का आयोजन किया




जय राम
राम लला के दर्शन का सुनहरा अवसर
जगदलपुर। गोस्वामी तुलसीदास के जयंती के उपलक्ष में शाश्वत महासभा द्वारा दिनांक 23.अगस्त.2023 दिन बुधवार को रामचरित मानस वस्तुनिष्ट प्रश्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे रामचरित मानस से वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जायेंगे , इस प्रतियोगिता में भाग लेने की लिए न्यूनतम आयु 12 वर्ष एवं अधिकतम आयु 21 वर्ष तय की गई है !
इस प्रतियोगिता में अंको के आधार पर 3 प्रतिभागियों को इस तरह से पुरुस्कृत किया जाएगा !
प्रथम पुरस्कार - अयोध्या ( राम मंदिर ) दर्शन कराए जायेंगे !
द्वितीय पुरस्कार - 2101/-
तृतीय पुरस्कार - 1011/-
शाश्वत महासभा का उद्देश्य सभी सनातनी भाई एवं बहनों को हमारे धर्म ग्रंथों से अवगत कराना है , हमारे इस कार्य को बल दें !
अपने अपने संतानों एवं भाई बहनों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रेरित करें !
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें -
9399859242,7999104847,97705 10579
आयोजक - शाश्वत महासभा (जगदलपुर)
जय राम
इस संदेश को अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करें !