आज नगर पालिक निगम कार्यालय मे निगम स्वच्छता विभाग के सोनसिंह के सेवानिवृत्त होने पर नगर निगम परिवार द्वारा उन्हें ससम्मान विदाई दी गई




जगदलपुर। आज नगर पालिक निगम कार्यालय मे निगम स्वच्छता विभाग के सोनसिंह के सेवानिवृत्त होने पर नगर निगम परिवार द्वारा उन्हें विदाई समारोह आयोजित कर शाल श्रीफल भेंट कर ससम्मान विदाई दी गई। जिसमे महापौर सफीरा साहू ,अध्यक्ष कविता साहू ,स्वच्छता सभापति विक्रम सिंह डांगी,राजस्व सभापति राजेश राय ,एमआईसी सुशीला बधेल,अनीता नाग,पार्षद कमलेश पाठक ,सुनीता सिंह,श्वेता बधेल ,ललिता राव ,नेहा धुव ,आयुक्त दिनेश कुमार नाग ,हेमंत श्रीवास , संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
महापौर सफीरा साहू ने सोनसिंह के विदाई समारोह में उनके द्वारा नगर निगम में किए कार्य करने की प्रंशसा करते उनके उज्जवल जीवन की कामना की।