मणिपुर घटना के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन, पीएम का फूंका पुतला...

मणिपुर घटना के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन, पीएम का फूंका पुतला...
मणिपुर घटना के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन, पीएम का फूंका पुतला...

छत्तीसगढ़ के हर गली कुचले में मोदी का पुतला दहन कर आम जनता अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे है ...नरेंद्र मोदी जी #मणिपुर के हालातों की तुलना #छत्तीसगढ़ से कर , पूरे छत्तीसगढ़वासियों का संपूर्ण देश में अपमान किया...

इस बयान के विरोध में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के निर्देशानुसार एनएसयूआई बेलर ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में बेलर ब्लॉक एनएसयूआई के कार्यकताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नारेबाजी कर पुतला दहन किया।। जिसमे मुख्य रूप से श्री भूषण भारती ,असकरण पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद यादव ,प्रेमांशु प्रजापति ,कुलदीप देवांगन ,प्रदीप कौर , मनिंद्र साहू ,विपिन भारती, चैतन्य साहू विधानसभा उपाध्यक्ष, विवेक बंजारे ब्लॉक संयोजक, लक्ष्य बंजारे ,डोमेश नेताम ,कुणाल यादव ,ब्लॉक उपाध्यक्ष हिमांशु साहू ,भावेश मरकाम ,अरुण साहू , तिलक नागेश ,मोंटू प्रजापति ,नागेश्वर टंडन सूर्यकान्त ,धनंजय पटेल मुकेश ध्रुव,नीलकंठ ध्रुव,हेमराज निषाद,गुपेश निषाद,विजेंद्र निर्मलकर आदि साथि उपस्थित थे।।