घाटों में पहुंचकर जैन - जायसवाल ने दी छठ पर्व की बधाई...




घाटों में पहुंचकर जैन - जायसवाल ने दी छठ पर्व की बधाई
जगदलपुर : रविवार शाम शहर के महादेव व दलपत सागर घाट पहुंचकर निवर्तमान विधायक रेखचंद जैन व पूर्व महापौर एवं कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जगदलपुर जतिन जायसवाल ने व्रतियों एवं उनके परिजनों को छठ पर्व की बधाई दी।
इस दौरान घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य की पूजा करने बड़ी संख्या में व्रती व उनके परिजन मौजूद रहे। छठ पर्व की बधाई देने के दौरान समाज सेवी निर्मल लोढ़ा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता परमजीत जसवाल, यशपाल ठाकुर, गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, संतोष सिंह, सैमुअल नाथ, प्रशांत जैन, रोजवीन दास, कुलदीप भदौरिया, विनोद कुकड़े, रोहित सिंह बैस, नरसिंग पांडेय आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
अस्पताल व घर गए परिचितों से मिलने
छठ घाट के बाद जैन विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे मदन मोहन मालवीय वार्ड के पार्षद सूर्या पाणि को देखने एमपीएम अस्पताल गए। पाणि से कुशलक्षेम पूछने के बाद शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इसके पश्चात पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने अपने सहयोगियों के साथ आड़ावाल पहुंचकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय सिंह का हालचाल जाना। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना सभी लोगों ने की।