शिक्षण संस्थान सांदीपनि एकेडमी में सभी आयु वर्ग के लिए हुआ पब्लिक लाइब्रेरी का भव्य शुभारंभ पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी/ क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्था सांदीपनि एकेडमी द्वारा अध्ययन अध्यापन की उत्कृष्टता को अधिक उन्नत करने हेतु पब्लिक लाइब्रेरी के रूप में ' हमर पुस्तकालय 'प्रारंभ किया गया है
हमर पुस्तकालय का उद्घाटन मस्तूरी तहसील के तहसीलदार श्री अतुल वैष्णव जी के कर कमलों से फीता काटकर किया गया, माननीय अतिथियों द्वारा संपूर्ण एकेडमी का बारीकी के साथ निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान श्री अतुल वैष्णव जी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में सांदीपनी ऐकडमी की आम जनता के लिए पुस्तकालय खोलने की सार्थक पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में यह पहला निजी शिक्षण संस्थान है जिसने ज्ञान पिपासुओ के लिए सार्थक कदम उठाया है। उन्होंने अपने वक्तव्य में आगे बताया कि 'ज्ञान दान महादान' इस श्लोक की इस पंक्ति को यह एकेडमी पूरी तरह चरितार्थ कर रही है। उन्होंने संस्था को अपनी ओर से यथासंभव ऐसे निस्वार्थ कार्य के लिए पूर्ण सहयोग देने की बात कही।
संस्था की तरफ से अतिथियों को अवगत कराया गया कि एकेडमी का उद्देश्य है जिससे गरीब विद्यार्थी संसाधन के अभाव में अध्ययन से अछूता ना रहे।
इस अवसर पर एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता का संदेश प्रेषित करते हुए रंगोली की प्रदर्शनी लगाई गई
उद्घाटन समारोह के मौके पर नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य श्री महेंद्र वर्मन, उप प्राचार्य श्रीमती संघ खातिर से वी, शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती डॉ रीता सिंह, आईटीआई प्राचार्य श्री सुनील प्रजापति, सांदीपनी स्कूल प्राचार्य श्री जितेंद्र दास ,तथा इसके अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी श्री रुपेश शर्मा, श्री दिनेश शर्मा, सेंट्रल लाइब्रेरी बिलासपुर के प्रमुख ग्रंथपाल डीके महिलांगे ,संदीपनी एकेडमी ग्रंथपाल श्रीमती सोनाली दास आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।