Nothing Phone 1: Nothing Phone 1 भारत में हुआ महंगा, एक महीने पहले ही हुआ था लॉन्च, कंपनी ने बताई इसके पीछे की खास वजह...

Nothing Phone 1: Nothing Phone 1 became expensive in India, was launched only a month ago, the company told the main reason behind it... Nothing Phone 1: Nothing Phone 1 भारत में हुआ महंगा, एक महीने पहले ही हुआ था लॉन्च, कंपनी ने बताई इसके पीछे की खास वजह...

Nothing Phone 1: Nothing Phone 1 भारत में हुआ महंगा, एक महीने पहले ही हुआ था लॉन्च, कंपनी ने बताई इसके पीछे की खास वजह...
Nothing Phone 1: Nothing Phone 1 भारत में हुआ महंगा, एक महीने पहले ही हुआ था लॉन्च, कंपनी ने बताई इसके पीछे की खास वजह...

Nothing Phone 1 :

 

भारतीयों को अब ट्रांसपेरेंट लुक वाला Nothing Phone 1 खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने इसकी कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की कि भारत में नथिंग फोन 1 के सभी वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन की कीमत में बढ़ोतरी करेंसी एक्सचेंज रेट्स में उतार-चढ़ाव समेत अन्य कारणों से की गई है। स्मार्टफोन को पिछले महीने भारत सहित वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था। फोन एक ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ आता है जिसमें चमकने वाली एलईडी लाइट्स लगी हैं। फोन में 6.55-इंच OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ चिप मिलता है। (Nothing Phone 1)

Nothing Phone 1 स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर: नथिंग फोन 1 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्लस चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.

कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 कैमरा, साथ में 50 मेगापिक्सल Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मौजदू है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल Sony IMX471 कैमरा मिलेगा.

डिस्प्ले: 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ फोन में 6.55 इंच की फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है. फोन 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस और एचडीआर10 प्लस सपोर्ट करता है.

बैटरी: 4500 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है जो 33 वॉट वायर्ड चार्ज सपोर्ट करती है. बता दें कि इस हैंडसेट में आपको 15 वॉट क्यूआई वायरलेस चार्ज का भी सपोर्ट मिलेगा. (Nothing Phone 1)

Nothing Phone 1 Price इन इंडिया (न्यू)

कीमत में 1000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब नथिंग फोन 1 के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले मॉडल को 33,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वहीं, 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी वाले मॉडल को 36,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी वाले टॉप वेरिएंट को 39,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. (Nothing Phone 1)