उत्साही हितग्राही बनवा रहे कार्ड... शहर से गांव तक लग रहा भूपेश है तो भरोसा है का नारा...




उत्साही हितग्राही बनवा रहे कार्ड
शहर से गांव तक लग रहा भूपेश है तो भरोसा है का नारा
जगदलपुर : शहर से लेकर गांव तक राज्य सरकार की योजनाओं के हितग्राही भूपेश है तो भरोसा है, के नारे लगा रहे हैं। शनिवार को लगातार दूसरे दिन नगर निगम के गंगानगर वार्ड में योजनाओं के लाभार्थियों ने वार्ड पार्षद व एमआइसी सदस्य राजेश राय को समस्त आवश्यक जानकारी देकर हितग्राही कार्ड भरे। वहीं शहर से लगे ग्राम आडावाल के राजीव पारा में भूपेश है तो भरोसा है, कार्यक्रम के अंतर्गत जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन के मार्गदर्शन में हितग्राही कार्ड भरे जा रहे हैं।
शुक्रवार को इंटक के प्रदेश महासचिव विजय सिंह ने सरपंच श्रीमती जयंती कश्यप के साथ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनकल्याणकारी योजनाओं की जनता को जानकारी देते हितग्राही कार्ड बनाए। जनता ने सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए भूपेश बघेल जी पर अपना भरोसा जताया है और स्थानीय विधायक को धन्यवाद देते हुए फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया है। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह नजर आया।
"तुम्हर पार्षद तुम्हर द्वार" के तहत पार्षद राजेश राय ने बनवाया हितग्राहियों का कार्ड
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं को घर घर पहुंचा कर बनवा रहे हैं हितग्राहियों का कार्ड
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनकल्याणकारी योजनाओं की जनता को जानकारी देते हितग्राही कार्ड बनाए जा रहे हैं। जनता भी योजनाओं की तारीफ करते हुए भूपेश बघेल पर अपना भरोसा जता रही है और स्थानीय विधायक को धन्यवाद देते हुए फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प ले रही है। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। वरिष्ठ पार्षद राजेश राय ने गंगानगर वार्ड में तुम्हर पार्षद तुम्हर द्वार योजना भी चला रखी है। इसके तहत राय सुबह से वार्ड में निकलकर लोगों की समस्याएं हल कर रहे हैं।
नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद एवं एम आई सी सदस्य राजेश राय ने गंगा नगर वार्ड क्रमांक 23 के रमजान गली में घर -घर जाकर लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की एवं हितग्राहियों का पंजीयन कार्ड बनवाया।
इस अवसर पर पार्षद राजेश राय ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं को घर घर पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी कार्यकर्ताओं की है हमारी सरकार में किसानों, युवाओं, बेरोजगारों मजदूरों , महिलाओं हर वर्ग के लिए काम किया है जिसके हितग्राहियों का पंजीयन कार्ड बनवाया जा रहा है।