एसडीओपी कार्यालय के परिषर में विराजे है श्री गणेश , अर्जी वाले भगवान गणेश जी के पंडाल में पुलिस , प्रशासन , पत्रकार ,एवं नगरवासी भक्त अपनी मनोकामना को कराते हैं दर्ज




बलरामपुर - देश और प्रदेश भर में भी रिद्धि सिद्धि के दाता, भगवान गणेश विराज चुके हैं। सभी गणेश मंदिरों में खासी रौनक नजर आ रही है। लोग गणेश मंदिर में पहुंचकर बप्पा से अपनी अपनी मनोकामना पूरी कर रहे हैं। वाड्रफनगर में शिवमन्दिर प्रांगण , चंदौरी पारा महामाया चौक एवं गौटिया पारा में भी श्री गणेश जी का पंडाल लगाकर भगवान जी को विराजमान किए है ।
इसी कड़ी में में एसडीओपी कार्यालय वाड्रफनगर परिषर में विराजमान किए गजानन जी ,अर्जी वाले भगवान गणेश का पंडाल जो अपने आप में बेहद आकर्षक बना हुआ है , इस बार पहली बार वाड्रफनगर एसडीओपी अनिल कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में पोलिसिंग के तहत् श्री गणेश पूजा समिति बनाकर स्थापित किये भगवान श्री गणेश जी को यहाँ अर्जी लेकर सभी पहुंचते हैं ।
कहा जाता है कि, अर्जी वाले भगवान गणेश के जो भी भक्त अपनी अर्जी लेकर पहुंचता है भगवान उसकी इच्छा पूरी करते हैं।
यहाँ प्रतिदिन 8pm से जग्रता का भी आयोजन होता है ।