DAP RATE: अब DAP खाद खरीदने के नियमो में हुआ बड़ा बदलाव! नए नियम एवं दाम हुए जारी,जानिए कितनी में मिलेगी DAP...
DAP RATE: Now there is a big change in the rules of buying DAP fertilizer! New rules and prices released, know how much DAP will be available... DAP RATE: अब DAP खाद खरीदने के नियमो में हुआ बड़ा बदलाव! नए नियम एवम दाम हुए जारी,जानिए कितनी में मिलेगी DAP...
DAP RATE :
खाद की कमी से किसान अक्सर परेशान रहते हैं, इसलिए वे इसे पहले ही खरीद कर रख लेते हैं। नतीजतन, अन्य किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है और इसलिए आगरा में किसानों को अब उनकी फसलों के लिए अनुकूलित उर्वरक उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
किसानो को यह जानना चाहिए जिससे उन्हें कोई भी ठग न सके. लेकिन तमाम सुविधाओं के बाद भी पूरे देश में किसानों को एक दाम पर खाद नहीं मिलती है. जिसके चलते किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन इफ्को ने dap के रेट तय करके इस समस्या का समाधान कर दिया है. आपको बता दें कि नई कीमतों में IFFCO के द्वारा कुछ इज़ाफा भी किया गया है (DAP RATE)
खादों के दामों में हुई बढ़ोतरी
सरकार ने इस वर्ष सिंगल फास्फेट खाद का दाम पिछले वर्ष से 151 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से बढ़ा दिया है. इस वर्ष किसानों को सिंगल फास्फेट खाद की 50 किलो की बोरी के लिए 425 रुपये देने पड़ेंगे (DAP RATE)
जानिए अब कितने में मिलेगी एक बोरी
IFFCO के अधिकारियों ने बताया है कि इस वर्ष शुरुआत में डेमोक्रेटिक एक्शन के कारण DAP खाद की कीमतों को सही तरह से नहीं बताया गया. पहले 1200 रुपये बोरी के हिसाब से दिए गए. फिर इसके बाद 1700 रुपये बोरी के हिसाब से और उसके बाद फिर 1900 रुपये बोरी के हिसाब दिए गए (DAP RATE)
बैठक में लिया बड़ा फैसला
कृषि उत्पादक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में उर्वरक समन्वय की बैठक हुई. जिसमें तय किया गया कि है सिंगल सुपर फास्फेट की एक बोरी 274 रुपये की जगह 425 रुपये में दी जाएगी. यानी अब 151 रुपये ज्यादा महंगी दी जाएगी और वहीं दानेदार खाद 304 रुपये की जगह 425 रुपये मे उपलब्ध होगी. जो कि अब 161 रुपये अधिक महंगी पड़ेगी (DAP RATE)
Sandeep Kumar
