Indian Railway IRCTC Tour : शानदार ऑफर! रेलवे करा रहा हैं वैष्णो देवी की पूरी यात्रा, सिर्फ 2845 रुपये के पैकेज में होटल, ट्रेन टिकट सब है शामिल, जानें बुकिंग डिटेल्स...
Indian Railway IRCTC Tour: Great offer! Railway is doing the entire journey of Vaishno Devi, hotel, train ticket are all included in the package of only Rs 2845, know booking details… Indian Railway IRCTC Tour : शानदार ऑफर! रेलवे करा रहा हैं वैष्णो देवी की पूरी यात्रा, सिर्फ 2845 रुपये के पैकेज में होटल, ट्रेन टिकट सब है शामिल, जानें बुकिंग डिटेल्स...




Indian Railway IRCTC Tour :
नया भारत डेस्क : जीवन में एक बार हर किसी का वैष्णों देवी मां के दर्शन करने का होता है. लेकिन समय की कमी या पैसों की प्रोबल्म के चलते वो सिर्फ इंतजार ही करते रहते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा प्लान बताने जा रहे हैं जिसको जानकर आप तुरंत ही वैष्णों देवी घुमने का प्लान बना लेंगे. इस सफर में आपको 3 हजार रुपये से भी कम खर्चे में आने-जाने का टिकट, होटल का कमरा और खाने-पीने का इंतजाम मिलेगा. (Indian Railway IRCTC Tour)
अब आप सोच रहे होंगे क्या सच में? जी हां ये सच है आप मात्र 3000 रुपये में अपनी इस यात्रा को बेहद ही खास सुविधा के साथ पूरा कर सकते हैं. बता दें कि इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC आपके लिए यह पूरा इंतजाम करेगा और बेहद कम खर्च में माता रानी के दर्शन कराएगा. (Indian Railway IRCTC Tour)
IRCTC का वैष्णो देवी टूर पैकेज
IRCTC वैष्णो देवी का नया टूर पैकेज Mata Vaishno Devi Ex Varanasi लेकर आया है। इस पैकेज के बारे में आईआरसीटीसी ने ट्वीट करके बताया है कि यह बेहद किफायती टूर पैकेज है। इसमें आपको ट्रेन के जरिए वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ या शाहजहांपुर के स्टेशनों से वैष्णो देवी की यात्रा के लिए चढ़ने और उतरने की सुविधा मिलेगी। यात्रियों को इसमें थर्ड एसी के जरिए यात्रा करने का मौका मिलेगा। इस टूर पैकेज को हर गुरुवार को ले सकते हैं। (Indian Railway IRCTC Tour)
मिलेगी ये सभी सर्विस
टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा। वहीं यात्रियों को ठहरने के लिए Jai Maa Inn की सर्विस मिलेगी। जम्मू पहुंचने के बाद आपको कटरा के होटल तक ले जाने के लिए बस की सर्विस मिलगी।
ये है वैष्णो देवी टूर पैकेजी की कॉस्ट
अगर आप इस पैकेज में बुकिंग कराते हैं तो आपको एक के लिए 15,320 रुपये देने होंगे। दो लोगों के लिए 9,810 रुपये देने होंगे। तीन लोगों के लिए 8,650 रुपये देने होंगे। यह पूरा पैकेज 5 दिन और 4 रात का है। (Indian Railway IRCTC Tour)
यहां करा सकते हैं बुकिंग
आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से IRCTC की वेबसाइट http://www.irctctourism.com से टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। आप कस्टमर केयर या नजदीकी आईआरसीटीसी के ऑफिस भी जा सकते हैं। (Indian Railway IRCTC Tour)