लोकसभा चुनाव को लेकर कोटवारो को थाने में दी गई एक दिवसीय प्रशिक्षण।

लोकसभा चुनाव को लेकर कोटवारो को थाने में दी गई एक दिवसीय प्रशिक्षण।
लोकसभा चुनाव को लेकर कोटवारो को थाने में दी गई एक दिवसीय प्रशिक्षण।

नयाभारत लखनपुर सितेश सिरदार:–लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर थाना परिसर लखनपुर में 16 अप्रैल दिन मंगलवार को तहसील क्षेत्र के कोटवारो को लोकसभा चुनाव संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। थाना तैनात उपनिरिक्षक एल0 आर0 चौहान ने प्रशिक्षण में शामिल कोटवारों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी बिन्दुवार दी। उपनिरीक्षक चौहान ने प्रशिक्षण में कोटवारों को बताया कि — मतदान केन्द्रों में बिना भय पक्षपात के अपने कार्य दायित्व का निर्वहन करें। अपने पहचान पत्र साथ में रखें किसी राजनीतिक दल अथवा उमीदवार के प्रचार प्रसार में भाग नहीं ले। मतदान केन्द्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें। चुनाव आचार संहिता एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। किसी असमाजिक तत्व द्वारा निति विरुद्ध हरकत किया जा रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। अनावश्यक रूप से कोई किसी को परेशान ना करे। चुनाव के दौरान जनता के साथ सम्मानजनक सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें। जनता के लिए मददगार की तरह कार्य करें । प्रशिक्षण में चुनाव से सम्बधित अन्य बारिकियों की जानकारी दी गई। आयोजित प्रशिक्षण में तहसील थाना क्षेत्र के 31 कोटवारों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पुलिस स्टाप मौजूद रहे।