Speechless Video : व्यक्ति के इस जुगाड़ को देख दंग रह गये लोग, IAS अधिकारी की ‘बोलती हुई बंद’, लोगो ने कहा-अवार्ड मिलना चाहिए, देखे वायरल विडियो...
Speechless Video : People were stunned to see this person's jugaad, IAS officer's 'speaking off', people said - should get the award, watch the viral video... Speechless Video : व्यक्ति के इस जुगाड़ को देख दंग रह गये लोग, IAS अधिकारी की ‘बोलती हुई बंद’, लोगो ने कहा-अवार्ड मिलना चाहिए,देखे वायरल विडियो...




Speechless Video:
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने तमिलनाडू की IAS अधिकारी सुप्रिया साहू को हैरान कर दिया है। उन्होंने इसे ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति अपने जुगाड़ के कारण ही वायरल हुआ।
सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर उंगलियां फिराते-फिराते कई बार ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जो हैरान कर देने वाली होती हैं। कुछ लोग इन्हें शेयर करते हैं तो कुछ लाेग इस पर अपने कमेंट छोड़कर आगे निकल जाते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो दोबारा से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा व्यक्ति एक IAS अधिकारी की ‘बोलती बंद’ कर दी है।
दरअसल, यह वीडियाे IAS अधिकारी सुप्रिया साहू ने शेयर किया है। उन्होंने इसकी कैप्शन में लिखा, ‘Speechless’, मतलब, वीडियो में दिख रहे व्यक्ति ने ऐसा कारनामा किया कि IAS अधिकारी सुप्रिया साहू को इस पर बोलने के लिए कोई शब्द ही नहीं मिला।
देखिए आखिर क्या है इस वीडियो में