Dream 11: रातों रात चमकी किस्मत... करोड़पति बन गया युवक... 49 रुपए लगाकर जीते एक करोड़... किस्मत बदलते देर नहीं लगती... ड्रीम 11 पर बनाई थी टीम.....
बिहार के नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव निवासी राजू राम की किस्मत Dream 11 में चमकी और उन्होंने एक करोड़ रुपए जीते हैं। वह पिछले काफी समय से ड्रीम 11 पर क्रिकेट टीम बनाकर गेम खेल रहा था। युवक डीजे का काम करता है। युवक मोबाइल पर गेम खेलकर करोड़पति बन गया है। युवक के खाते में जीती गई राशि ट्रांसफर कर दी गई है।




Dream 11, won one crores
Bihar: बिहार के नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव निवासी राजू राम की किस्मत Dream 11 में चमकी और उन्होंने एक करोड़ रुपए जीते हैं। वह पिछले काफी समय से ड्रीम 11 पर क्रिकेट टीम बनाकर गेम खेल रहा था। युवक डीजे का काम करता है। युवक मोबाइल पर गेम खेलकर करोड़पति बन गया है। युवक के खाते में जीती गई राशि ट्रांसफर कर दी गई है।
राजू के प्लेइंग वॉलेट में टैक्स की राशि काटकर 70 लाख की राशि क्रेडिट कर दी गई है। राजू राम ने बताया कि समय-समय पर वह मामूली राशि भी जीता करते थे। अब किस्मत ने साथ दिया और गेम टैली बोर्ड में नंबर वन का रैंक हासिल कर एक करोड़ रुपए जीते हैं। राजू ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से Dream 11 प्लेइंग ऐप में गेम खेल रहे थे। राजू अपने गांव में ही डीजे संचालन का काम करते हैं। इसके साथ ही दुकान भी चलाते हैं।
यह राशि जीतने के बाद बाद से राजू के घर में खुशी का माहौल है। रातों-रात राजू राम की किस्मत बदल गई। राजू ने बताया कि जिस वक्त वह गेम खेल रहे थे, उस समय लगभग 35 लाख लोग एक साथ उस गेम को खेल रहे थे। उन्होंने ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर टीम से खिलाड़ियों को चुनकर टीम बनाई और जीत हासिल कर एक करोड़ रुपए जीत लिए। राजू ने बताया कि जीते हुए पैसे से अपना व्यापार बढ़ाएंगे।