Auto Driver Viral News : ऑटोवाले की अंग्रेजी सुनकर दंग रह गया अंग्रेज, नज़ारा देख आप भी हो जायेंगे हैरान, देखें विडियो...
Auto Driver Viral News: The Englishman was stunned to hear the auto driver's English, you will also be surprised to see the sight, watch the video... Auto Driver Viral News : ऑटोवाले की अंग्रेजी सुनकर दंग रह गया अंग्रेज, नज़ारा देख आप भी हो जायेंगे हैरान, देखें विडियो...




Auto Driver Viral News :
नया भारत डेस्क : कभी-कभी ऑटो वाले या फिर फूड स्टॉल लगाने वाले लोग हर किसी को अपनी काबिलियत या फिर कमाई से लोगों को हैरान कर देते हैं। समय-समय पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस समय भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ऑटोवाला जबरदस्त अंग्रेजी बोलता हुआ नजर आ रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है। (Auto Driver Viral News)
ऑटोवाले की अंग्रेजी सुनकर हो जाएंगे हैरान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक ऑटो चलाने वाला शख्स काफी शानदार अंग्रेजी बोलता हुआ नजर आ रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में सड़क पर चलते एक अंग्रेज को एक ऑटोवाला बुलाता है। इसके बाद अंग्रेज उससे ATM के लिए पूछता है। सवाल सुनने के बाद वह ATM के बारे में बताता है। इसके अलावा वह उसे घूमने के लिए भी पूछता है। दोनों के बीच काफी बातचीत होती है। दोनों एक दूसरे से उनका नाम भी पूछते हैं। इस पूरी बातचीत के दौरान ऑटोवाला अंग्रेजी में ही बोलता हुआ नजर आ रहा है। (Auto Driver Viral News)
यहां देखें वायरल वीडियो-