Train Stunt Video : ट्रेन से बाहर लटकर शख्स दिखा रहा था खतरनाक स्टंट, तभी हुआ कुछ ऐसा... नज़ारा देख हिल कलेजा मुंह में आ जायेगा- यहाँ देखें वीडियो...
Train Stunt Video: A person was showing dangerous stunts by hanging out of the train, then something like this happened… Train Stunt Video : ट्रेन से बाहर लटकर शख्स दिखा रहा था खतरनाक स्टंट, तभी हुआ कुछ ऐसा... नज़ारा देख हिल कलेजा मुंह में आ जायेगा- यहाँ देखें वीडियो...




Train Stunt Video :
नया भारत डेस्क : पॉपुलर होने के लिए आजकल लोग जान जोखिम में डालकर रील्स बनाते कई दफा देखे जा चुके हैं. कई बार तो कई लोग हादसे का शिकार होकर अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़का ट्रेन के गेट पर खड़ा होकर जानलेवा स्टंट कर रहा था. इसी दौरान युवक के साथ जो हुआ उसे देख सब की रूह कांप गई. (Train Stunt Video)
दरअसल, एक वायर वीडियो सामने आया है. जिसमें एक लड़का तेज रफ्तार ट्रेन के गेट पर खड़ा होकर रील्स बनाने के चक्कर में खतरनाक स्टंट करते हुए ट्रेन के बाहर लटक गया. वीडियो बनते चंद मिनट ही हुए थे कि, एक खंभे से युवक टकरा गया. ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि, वह जमीन पर खतरनाक तरीके से गिर गया. (Train Stunt Video)
वहीं इस स्टंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसने भी इस हादसे का वीडियो देखा उसकी रूह कांप उठी. हालांकि, अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है कि, स्टंट करने वाला युवक की जान बच पाई है की नहीं. हादसे का वीडियो देख लोग ये भी अंदाजा लगा रहे हैं कि, जिस तरीके से ये हादसा हुआ है उसकी जान नहीं बची होगी. (Train Stunt Video)