CG ब्रेकिंग : SECL की स्कूल बस ने छात्र को कुचला, मौके पर ही हुई 9वीं के छात्र मौत, परिजन सड़क पर शव रख कर रहे प्रदर्शन.....
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में 9वीं के छात्र की मौत हो गई। एसईसीएल की स्कूल बस ने छात्र को कुचला, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।




सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में 9वीं के छात्र की मौत हो गई। एसईसीएल की स्कूल बस ने छात्र को कुचला, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद नाराज परिजनों ने SECL कार्यालय का घेराव किया।
यह घटना विश्रामपुर इलाके की है। परिजन कंपनी के गेट के सामने शव रखकर प्रदर्शन कर रहे और मुआवजा व नौकरी की मांग कर रहे। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस और SECL प्रबंधन मौके पर पहुंचे हैं और मामला शांत कराने की कोशिश कर रहे।