Cheating Viral Video: मुट्ठी में पर्ची छिपाकर नकल कर रहा था शख्स, तभी हुआ कुछ ऐसा, पड़ गये लेने के देने, देखें विडियो...
Cheating Viral Video: The person was copying by hiding the slip in his fist, then something like this happened, he was ready to take it, watch the video... Cheating Viral Video: मुट्ठी में पर्ची छिपाकर नकल कर रहा था शख्स, तभी हुआ कुछ ऐसा, पड़ गये लेने के देने, देखें विडियो...




Exam Ka Video:
नया भारत डेस्क : आपने अक्सर इन्टरनेट पर देखा होगा कि कई बार छात्र नकल करते हुए पकड़े जाते हैं. कुछ तो अपनी गलती स्वीकार कर लेते हैं मगर कुछ टीचर से ही भिड़ जाते हैं. फिलहा ल नकल से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टीचर ने स्टूडेंट को पकड़ा और तगड़ा सबक सिखा दिया. बताया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार के 12वीं बोर्ड की परीक्षा का है. इसमें एक छात्र नकल करते हुए पकड़ा गया. इसके बाद टीचर ने उसकी कॉपी छीन ली और तगड़ी कार्रवाई शुरू कर दी. (Cheating Viral Video)
नकल करते हुए धरा गया छात्र
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक छात्र जमीन पर बैठा है टीचर्स के सामने अपनी गलती स्वीकार करते हुए गिड़गिड़ा रहा है. आप देखेंगे कि कई टीचर्स मिलकर उस छात्र की एक मुट्ठी को खोलने में लगे हुए हैं. मालूम होता है कि मुट्ठी में ही उसने चिट छिपा रखी है. छात्र के हाथ से चिट निकलने के बाद महिला टीचर आस-पास खड़े अधिकारियों को सख्त निर्देश देती हुई नजर आ रही है. दूसरी ओर छात्र सभी शिक्षकों से माफी मांगता हुआ नजर आ रही है. वो रोते हुए उनसे माफी की गुहार लगा रहा है. छात्र इस दौरान ये भी कहता हुआ नजर आ रहा है, ‘मुझे छोड़ दीजिए मैम मेरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी.’ (Cheating Viral Video)
यहां देखिए इस वीडियो को-
चीटिंग करते हुए पकड़ा गया विद्यार्थी ???? pic.twitter.com/EgdeVORDcP
— छपरा जिला ???????? (@ChapraZila) February 9, 2024