Marriage Viral Video: एक करोड़ कैश, 1 मर्सिडीज बेंज, एक फॉर्च्यूनर, सवा किलो सोना, दूल्हे को मिला इतना दहेज, नज़ारा देख फटी रह गई लोगों की आँखे- देखें विडियो...
Marriage Viral Video: One crore cash, 1 Mercedes Benz, one Fortuner, 1.25 kg gold, groom got so much dowry, people's eyes were left teary seeing the scene - watch video... Marriage Viral Video: एक करोड़ कैश, 1 मर्सिडीज बेंज, एक फॉर्च्यूनर, सवा किलो सोना, दूल्हे को मिला इतना दहेज, नज़ारा देख फटी रह गई लोगों की आँखे- देखें विडियो...




Marriage Viral Video :
नया भारत डेस्क : शादियों में दहेज का सिस्टम खूब चलता है. कई जगह आम सहमति से लेन-देन होता है तो कई जगह लड़की के परिवार वालों पर दहेज के लिए दबाव भी डाला जाता है. सोशल मीडिया पर अभी इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें लड़की को कन्यादान के रूप में एक करोड़ कैश, सवा लाख सोना, कई महंगी गाड़ियां मिलीं. बकायदा इस बात की घोषणा एक शख्स हाथों में पेपर लिए कर रहा है. (Marriage Viral Video)
मिला करोड़ों का गिफ्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स ये बता रहा है कि लोग शादी में कितना दहेज लेकर पहुंचे हैं. हालांकि इसे दहेज का नाम ना देकर गिफ्ट का नाम दिया गया. इसमें देख सकते हैं कि शख्स हाथों में पेपर लेकर खड़ा है और बता रहा है: “एक डाइनिंग सेट है जी. दो गाड़ी है. पहली Mercedes-Benz E-Class E 200 और दूसरी Toyota Fortuner. कुल मिलाके सवा किलो सोना और 7 किलो चांदी है.” वहीं, वो फिर बोलता है कि एक करोड़ एक हजार इक्यावन रुपये. लगन के 21 लाख एक हजार 151 रुपये.” इस बात पर शादी में आए लोग कहते दिखे ‘बहुत बढ़िया है जी बहुत बढ़िया.’ (Marriage Viral Video)
वीडियो इंस्टाग्राम पर देखें-