Pre-Wedding Photoshoot Viral Video : ऑपरेशन थिएटर में प्री-वेडिंग शूट करना प्रेमीजोड़ा को पद गया भारी, हुआ कुछ ऐसा आ गई नानी याद- देखें विडियो...

Pre-Wedding Photoshoot Viral Video: Pre-wedding shoot in the operation theater was difficult for the couple, something like this happened, they remembered their grandmother - watch video... Pre-Wedding Photoshoot Viral Video : ऑपरेशन थिएटर में प्री-वेडिंग शूट करना प्रेमीजोड़ा को पद गया भारी, हुआ कुछ ऐसा आ गई नानी याद- देखें विडियो...

Pre-Wedding Photoshoot Viral Video : ऑपरेशन थिएटर में प्री-वेडिंग शूट करना प्रेमीजोड़ा को पद गया भारी, हुआ कुछ ऐसा आ गई नानी याद- देखें विडियो...
Pre-Wedding Photoshoot Viral Video : ऑपरेशन थिएटर में प्री-वेडिंग शूट करना प्रेमीजोड़ा को पद गया भारी, हुआ कुछ ऐसा आ गई नानी याद- देखें विडियो...

Karnataka Viral Video:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कर्नाटक से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो डॉक्टरों से जुड़ा है, जिन्होंने अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में प्री-वेडिंग फोटोशूट कराया. मौके का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया. अब स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टर के खिलाफ एक्शन लिया है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने शुक्रवार को उस डॉक्टर को सेवा से बर्खास्त कर दिया, जिसने चित्रदुर्ग जिले के सरकारी अस्पताल के एक ऑपरेशन थिएटर के अंदर अपनी शादी से पहले का फोटो-शूट करवाया था. (Pre-Wedding Photoshoot Viral Video)

ओटी में प्री-वेडिंग फोटोशूट

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने इस संबध में कहा, “सरकारी अस्पताल जनता की सेवा के लिए हैं, व्यक्तिगत व्यस्तताओं के लिए नहीं. मैं ऐसी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करूंगा.” राव ने कहा, “सभी डॉक्टरों, कर्मचारियों और अनुबंध कर्मचारियों को दिशानिर्देशों के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा. मैंने पहले ही संबंधित डॉक्टरों और अधिकारियों को सरकारी अस्पतालों के परिसर का दुरुपयोग नहीं करने का निर्देश दिया है.” (Pre-Wedding Photoshoot Viral Video)

वीडियो एक्स पर-