Leopard and Crocodile Viral News: आराम से पानी पी रहा था चीता, तभी अचानक मगरमच्छ ने निकलकर दबोच लिया गला, फिर जो हुआ- देखें विडियो...
Leopard and Crocodile Viral News: The cheetah was drinking water comfortably, then suddenly the crocodile came out and grabbed its throat, what happened next - watch video... Leopard and Crocodile Viral News: आराम से पानी पी रहा था चीता, तभी अचानक मगरमच्छ ने निकलकर दबोच लिया गला, फिर जो हुआ- देखें विडियो...




Leopard and Crocodile Viral News :
नया भारत डेस्क : शेर, बाघ, तेंदुआ, चीता और मगरमच्छ जैसे जानवरों की गिनती खूंखार जानवरों में होती है. इनमें भी अगर देखा जाए तो मगरमच्छ सबसे ज्यादा खतरनाक होते हैं, क्योंकि उनके पास पानी के अंदर भी शिकार करने की क्षमता होती है और पानी के अंदर तो ये शेर से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं. इसीलिए इन्हें ‘पानी का दैत्य’ भी कहा जाता है. फिलहाल ऐसे ही एक मगरमच्छ का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. (Leopard and Crocodile Viral News)
दरअसल, इस वीडियो में मगरमच्छ पानी पी रहे एक चीता का शिकार करते नजर आता है. वह एकदम बिजली की रफ्तार से चीते पर हमला करता है. ऐसे में चीते को संभलने और सोचने-समझने का समय ही नहीं मिलता. वीडियो में आप देख सकते हैं कि चीता कैसे बेफिक्र होकर पानी पी रहा है कि तभी पानी के अंदर से मगरमच्छ निकलता है और उसकी गर्दन की धर लेता है. फिर वह उसे पानी के अंदर खींच ले जाता है और काम तमाम कर देता है. इस दौरान चीता के दूसरे साथी वही किनारे पर खड़े होकर देख रहे होते हैं कि आखिर हुआ क्या, उनका साथी पानी के अंदर गायब कहां हो गया. (Leopard and Crocodile Viral News)
देखिए विडियो-
— NATURE IS BRUTAL (@TheBrutalNature) February 1, 2024