Class Viral News : भरी क्लास के बीच में नहाने लगा बच्चा, नज़ारा देख हिल गये लोग- देखे विडियो...
Class Viral News : Child started taking bath in the middle of a crowded class, people were shocked to see the scene - watch video... Class Viral News : भरी क्लास के बीच में नहाने लगा बच्चा, नज़ारा देख हिल गये लोग- देखे विडियो...




Class Viral News :
नया भारत डेस्क : अगर आप इंटरनेट की दुनिया में एक्टिव रहते हैं तो इस बात को तो अच्छे से जानते होंगे कि यहां आए दिन तरह-तरह के वीडियोज सामने आते रहते हैं. जिन्हें लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. ये वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें ना सिर्फ देखा जाता है बल्कि जमकर शेयर भी किया जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों भी चर्चा में है. जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे और हंसते-हंसते पागल हो जाएंगे. (Class Viral News)
हम सभी जानते हैं कि अक्सर छोटे बच्चे क्लास में खूब शैतानी करते हैं. कुछ टीचर्स को परेशान करते हैं तो कई क्लास के बीच ऐसी हरकते कर जाते हैं. जिसे देख क्लास में सबकी हंसी छूट जाती है. वैसे क्या आपने कभी किसी को क्लास में नहाते देखा है. अगर नहीं तो इन दिनों इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. मामला फ्लोरिडा एटलांटिक यूनिवर्सिटी का है. जहां एक बच्चा मजे से क्लास के पीछे बैठकर नहाता नजर आ रहा है. वो टीचर की सारी बातें सुनते हुए. (Class Viral News)
यहां देखिए वीडियो-
Can’t Believe The Teacher Let Me Shower In Class ???????? pic.twitter.com/7wCmQPhwwS
— Chibu ???? (@chibudunga) January 28, 2024