Viral: इंस्टाग्राम पर एक विदेशी लड़की ने भांगडा कर चुराया सबका दिल, फिदा हुए देसी यूजर्स, देखे विडियो...

Viral: A foreign girl stole everyone's heart by doing bhangra on Instagram, desi users were blown away, watch the video... Viral: इंस्टाग्राम पर एक विदेशी लड़की ने भांगडा कर चुराया सबका दिल, फिदा हुए देसी यूजर्स, देखे विडियो...

Viral: इंस्टाग्राम पर एक विदेशी लड़की ने भांगडा कर चुराया सबका दिल, फिदा हुए देसी यूजर्स, देखे विडियो...
Viral: इंस्टाग्राम पर एक विदेशी लड़की ने भांगडा कर चुराया सबका दिल, फिदा हुए देसी यूजर्स, देखे विडियो...

Social Media Viral Video  :

 

हम सभी जानते हैं कि पंजाबी गाने इतने जोशीले होते हैं कि इन्हें सुनकर म्यूजिक लवर्स खुद को डांस करने से रोक नहीं पाते. देश हो या विदेश, पंजाबी गानों के दीवाने हर जगह हैं. पंजाबी गाने का यही दीवानापन अमेरिकन महिला के सिर चढ़कर बोल रहा है और वह आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर शानदार भांगड़ा के मूव्स दिखाती रहती है. हम बात कर रहे हैं ओमाला नाम की अमेरिकन महिला की, जो अपने भांगड़ा मूव्स के लिए इंटरनेट पर अच्छी-खासी मशहूर हो रही है. यूं तो भांगड़ा पर डांस कोई भी कर लेता है लेकिन अच्छआ डांस तो किसी प्रोफेशनल का ही लगता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ओमाला ने खुद से ही पंजाबियों की तरह नाचना सीख लिया है.

इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा शेयर किए गए रील्स में आप अमाला के बेहतरीन मूव्स देख सकते हैं. अमाला ना सिर्फ पंजाबी गानों पर बल्कि बॉलीवुड गानों पर भी जबरदस्त तरीके से डांस करती है. किसी रील में वे स्लो भांगड़ा डांस करती हैं तो किसी इंस्टाग्राम रील में उनका धुआंधार अंदाज़ भी देखने को मिलता है. वहीं कई दफा वो इंडियन गानों पर लिप सिंक करते हुए भी आपको दिख जाएंगी. इसके अलावा वो कई दफा अपने रील्स में भारतीय ड्रेस और गहने भी पहने हुए नजर आ जाती है.

देखें वीडियो :