Amazing Love Story: 2 लड़कियों को एक-दूजे से हुआ गहरा प्यार... खाई साथ जीने मरने की कसमें... एक ने करवाया सेक्स चेंज... की शादी... Tinder पर हुई थी मुलाकात.....

सोशल मीडिया में एक कपल की कहानी चर्चा में है. Tinder ऐप पर दो लड़कियों की मुलाकात हुई और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगीं. कुछ वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गईं. एक लड़की ने सेक्स चेंज सर्जरी कराने का फैसला किया. लड़की ने सेक्स चेंज सर्जरी करवाई और फिर अपनी प्रेमिका से शादी की. दोनों अब पति-पत्नी की तरह लाइफ जी रहे हैं.

Amazing Love Story: 2 लड़कियों को एक-दूजे से हुआ गहरा प्यार... खाई साथ जीने मरने की कसमें... एक ने करवाया सेक्स चेंज... की शादी... Tinder पर हुई थी मुलाकात.....
Amazing Love Story: 2 लड़कियों को एक-दूजे से हुआ गहरा प्यार... खाई साथ जीने मरने की कसमें... एक ने करवाया सेक्स चेंज... की शादी... Tinder पर हुई थी मुलाकात.....

Amazing Love Story, 2 girls fell in love with each other, sex change and married

Chase-Alan Wedding: सोशल मीडिया में एक कपल की कहानी चर्चा में है. Tinder ऐप पर दो लड़कियों की मुलाकात हुई और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगीं. कुछ वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गईं. एक लड़की ने सेक्स चेंज सर्जरी कराने का फैसला किया. लड़की ने सेक्स चेंज सर्जरी करवाई और फिर अपनी प्रेमिका से शादी की. दोनों अब पति-पत्नी की तरह लाइफ जी रहे हैं. 

ये कपल 3 साल से साथ रह रहा है और अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहा है. डेटिंग ऐप के जरिए कनाडा में रहने वाले चेस और एलन की मुलाकात हुई थी. जब उन्होंने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया तब दोनों लड़कियां थीं. लेकिन शादी के कुछ महीने पहले ही चेस महिला से पुरुष बन गए. चेस का कहना है कि उन्हें हमेशा से लगता था कि उनमें पुरुष वाले गुण हैं. सगाई से एक हफ्ते पहले उन्होंने एलन से कहा कि वह उनके पति बनना चाहते हैं. 

फिर उन्होंने टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का कोर्स शुरू कर दिया. उन्हें कई और प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ा. धीरे-धीरे चेस के शरीर में बदलाव होने शुरू हुए. उनकी दाढ़ी-मूंछ भी आ गई. दोस्तों, परिजनों ने इसे स्वीकार नहीं किया. शुरू में एलन को भी थोड़ा अटपटा लगा लेकिन उन्होंने चेस का साथ दिया.