Viral Video: झरने के नीचे बैठ कर मस्ती करना पड़ा भारी, अगले ही सेकेंड जो हुआ उसे देख दहल जाएंगे- देखे पूरा विडियो....
Viral Video: Having fun sitting under the waterfall proved to be difficult, you will be shocked to see what happened in the next second - watch the full video.... Viral Video: झरने के नीचे बैठ कर मस्ती करना पड़ा भारी, अगले ही सेकेंड जो हुआ उसे देख दहल जाएंगे- देखे पूरा विडियो...




Viral Video :
नया भारत डेस्क : दिसंबर क महीना चल रहा है लोद छुट्टियां मनाने में जुटे हैं। कई लोग पहाड़ों का रुख करते हैं। सर्दी हो या गर्मी पहाड़ों पर टूरिस्टों का तांता लगा ही रहता है। गर्मी के दिनों में पहाड़ों में झरने देखने लायक होते हैं। लोग मस्ती-मस्ती में झरने के नीचे खूब नहाते भी हैं।
झरने में नहाना पड़ा भारी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह पहाड़ी के नीचे मौजूद प्राकृतिक झरने में कुछ लोग नहा रहे हैं। सबकुछ भूलकर वो उस पल को इंज्वॉय कर रहे थे। आप देखेंगे कि वीडियो में झरने के नीचे एक महिला सहित चार लोग हैं. अचानक से पहाड़ी के ऊपर से एक चट्टान भरभराते हुए गिर जाती है.
देखे विडियो -
— 1000 WAYS TO DIE (@1000waystod1e) December 18, 2023