Monkey's Viral-News : शरारती बंदरो को खाना खिलाने पहुँच गई लड़की, फिर बन्दर ने जो किया, नज़ारा देखते रह जायेंगे आप- देखें वीडियो...
Monkey's Viral-News: The girl reached to feed the mischievous monkeys, then what the monkey did, you will be left watching - watch the video... Monkey's Viral-News : शरारती बंदरो को खाना खिलाने पहुँच गई लड़की, फिर बन्दर ने जो किया, नज़ारा देखते रह जायेंगे आप- देखें वीडियो...




Monkey's Viral-News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर समय कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. यहां कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हम भावुक हो जाते हैं तो कई बार हंसी तक रोकना मुश्किल होता है. अभी एक ऐसा ही फनी वीडियो सामने आया है. वीडियो एक लड़की से जुड़ा है जो बंदरों को खाना देने पहुंच गई. मगर यही उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई. (Monkey's Viral-News)
बंदर के पास पहुंच गई लड़की
मजेदार वीडियो कुछ ही समय में हजारों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर आराम से एक जगह बैठा है. उसके आसपास लोग भी मौजूद हैं जो उसका वीडियो बना रहे हैं. तभी एक लड़की उसके करीब पहुंची. उसके हाथ में खाने का कुछ सामान है. लड़की ने बंदर पर दया दिखाते हुए खाना उसके सामने परोस दिया. मानो बंदर ये सब देखकर बहुत खुश होगा. (Monkey's Viral-News)
मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ और जो कुछ हुआ लड़की ने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा. दरअसल लड़की ने जैसे ही भोजन रखा बंदर को गुस्सा आ गया. उसने गोली की रफ्तार से लड़की को जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया. थप्पड़ भी इतना तेज पड़ा कि बेचारी अंदर तक हिल गई. (Monkey's Viral-News)
यहाँ देखें मजेदार वीडियो-