Girl's Viral News : नशे में धुत लड़की जा पहुंची सड़क पर, अंकल की स्कूटी छीनने लगी, कार के ऊपर चढ़कर भी करने लगी ऐसी हरकत, फिर जो हुआ, नज़ारा देख होश उड़ जायेंगे आपके होश- देखें वीडियो...

Girl's Viral News: Drunk girl reached on the road, started snatching uncle's scooty, started doing such act even after climbing on top of the car, then what happened, you will be shocked to see the scene- watch video... Girl's Viral News : नशे में धुत लड़की जा पहुंची सड़क पर, अंकल की स्कूटी छीनने लगी, कार के ऊपर चढ़कर भी करने लगी ऐसी हरकत, फिर जो हुआ, नज़ारा देख होश उड़ जायेंगे आपके होश- देखें वीडियो...

Girl's Viral News : नशे में धुत लड़की जा पहुंची सड़क पर, अंकल की स्कूटी छीनने लगी, कार के ऊपर चढ़कर भी करने लगी ऐसी हरकत, फिर जो हुआ, नज़ारा देख होश उड़ जायेंगे आपके होश- देखें वीडियो...
Girl's Viral News : नशे में धुत लड़की जा पहुंची सड़क पर, अंकल की स्कूटी छीनने लगी, कार के ऊपर चढ़कर भी करने लगी ऐसी हरकत, फिर जो हुआ, नज़ारा देख होश उड़ जायेंगे आपके होश- देखें वीडियो...

Girl's Viral News :

 

नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर कई तरह वीडियो देखने को मिलते है. कभी कुछ लोग नशे में बवाल करते हुए दिख जाते हैं तो कभी लोग नियमों को ताक पर रख स्टंट करते दिख जाते हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो एक लड़की से जुड़ा हुआ है. इसमें वो सड़क पर हंगामा करती दिख रही है. बताया जा रहा है कि उसने ये बवाल प्यार में मिले धोखे के बाद किया. लेकिन अब इसमें कितनी सच्चाई है इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है. मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का बताया जा रहा है. (Girl's Viral News)

लड़की ने बीच सड़क पर किया हंगामा

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की सड़क पर इधर-उधर घूम रही है. राह चलते लोगों को परेशान कर रही है. कभी किसी का स्कूटी छीनकर उसे चलाने लगती है तो कभी सड़क पर रखे बैरिकेड्स को नीचे गिराने लगती है. अंत में जाकर वो कार पर चढ़ जाती है और लोग उसे समझाने आते हैं तो बोनट पर ही बैठ जाती है. लाख समझाने के बाद भी लड़की किसी का कहना नहीं मानती है. (Girl's Viral News)

लड़की को हटाने आई पुलिस-