Dance Viral News: शख्स ने प्रभु देवा स्टाइल में दिखाया ऐसा डांस, स्टेप ऐसा देखते रह गये लोग- देखें विडियो...
Dance Viral News: The person showed such a dance in Prabhu Deva style, people kept watching the steps - watch the video... Dance Viral News: शख्स ने प्रभु देवा स्टाइल में दिखाया ऐसा डांस, स्टेप ऐसा देखते रह गये लोग- देखें विडियो...




Dance Ka Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर रोजाना सैकड़ों-हजारों की संख्या में वीडियो अपलोड किए जाते हैं. मगर इनमें से कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरत में पड़ जाता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक ऐसे शख्स से जुड़ा है, जो किसी गांव के फंक्शन में पहुंच जाता है और डांस करने लगता है. पहले सभी उसे हल्के में ले रहे होते हैं लेकिन जैसे ही वो डांस करना शुरू करता है सबके होश उड़ जाते हैं. वीडियो पोस्ट होते ही वायरल होने लगा है. (Dance Viral News)
प्रभुदेवा स्टाइल में डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गांव में कोई फंक्शन है. लोग डीजे पर गाना बजाकर डांस कर रहे हैं. तभी किसी ने प्रभु देवा का सुपरहिट गाना ‘मुकाबला’ चला दिया. शख्स बड़े आराम से डांस कर रहे लोगों के पास पहुंच गया. सबने सोचा ये डांस में सिर्फ उछल कूद करेगा. मगर उसने प्रभु देवा के गाने पर उन्हीं के स्टाइल में धमाकेदार डांस करना शुरू कर दिया. प्रभु देवा के डांस स्टेप्स वैसे भी काफी जटिल होते हैं लेकिन शख्स ने जिस आसानी के साथ उसे परफॉर्म किया वाकई में तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे आप. (Dance Viral News)
यहां देखें वीडियो-