Trending Elephant Video: सड़क पर चलने के बदले हाथी ने ट्रक वाले से लिया ‘टोल टैक्स’, वीडियो देख आप भी कहेंगे ‘वाह’...

Trending Elephant Video: Instead of walking on the road, the elephant took 'toll tax' from the trucker, watching the video you will also say 'wow'... Trending Elephant Video: सड़क पर चलने के बदले हाथी ने ट्रक वाले से लिया ‘टोल टैक्स’, वीडियो देख आप भी कहेंगे ‘वाह’...

Trending Elephant Video: सड़क पर चलने के बदले हाथी ने ट्रक वाले से लिया ‘टोल टैक्स’, वीडियो देख आप भी कहेंगे ‘वाह’...
Trending Elephant Video: सड़क पर चलने के बदले हाथी ने ट्रक वाले से लिया ‘टोल टैक्स’, वीडियो देख आप भी कहेंगे ‘वाह’...

Trending Elephant Video:

 


ये हाथी हैं बहुत स्मार्ट

इस अजीबोगरीब वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कस्वां ने ट्विटर पर साझा की है. क्लिप देखकर से यह स्पष्ट नहीं है कि इन हाथियों ने ट्रक को क्यों रोका, लेकिन हाथियों को रास्ते से हटाने के लिए ट्रक वाला लोड पर चढ़ गया और कुछ गन्ना सड़क के किनारे फेंक दिया. जिसके बाद ये हाथी रास्ते से हट जाते हैं ताकि ट्रक वहां से जा सके. हाथियों के इस स्मार्ट व्यवहार को देखकर सभी हैरान हैं. यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और हाथियों के इस प्रकार से टैक्स वसूलने के दिलचस्प तरीके को देखकर हैरान भी हैं. जानवरों को खाना खिलाना (Feeding Animals) मनुष्य के अच्छे व्यवहार में से एक माना जाता है. यही वजह है कि सोशल मीडिया (Social media) पर इस ट्रक ड्राइवर की भी खूब तारीफ हो रही है. 

वीडियो देखें :