Pregnant Job Agency का बड़ा ऑफर: फोटो देख महिला पसंद करो, गर्भवती करने पर 13 लाख रुपये देंगे, नहीं तो भी 5 लाख पक्का.....
All India Pregnant Job Agency Fraud, 13 lakh reward if woman's delivery is successful, Nawada, Bihar




All India Pregnant Job Agency Fraud, 13 lakh reward if woman's delivery is successful
Nawada, Bihar: All India pregnant job(baby birth service) के नाम पर लोगों से साइबर ठगी करने वाले 8 आरोपियों को नवादा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सही सलामत बच्चा हो जाने पर 13 लाख रुपए मिलने का प्रलोभन देते थे। registration शुल्क के रूप में 799 रुपए की राशि देने को कहते हैं। बच्चा हो गया तो 13 लाख, नही हुआ तो 5 लाख रुपए मिलने का झूठा दावा करते हैं एवं इसके नाम पर 5000 से 20000 रुपए तक लोगों से ठगते हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पुछ–ताछ के क्रम में पाया गया कि ये लोग All India pregnant job के नाम पर लोगों को पैसे मिलने का झूठा दावा करते हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत ग्राम– गुरमा में ईंट से बनी बोरिंग के समीप कुछ साइबर अपराधी भोले–भाले लोगों से साइबर अपराध कारित कर रहे हैं। प्राप्त सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक (मु ०) सह साइबर के नेतृत्व में SIT अविलंब घटनास्थल पहुंची। छापामारी कर 08 साइबर अपराधियों को 09 मोबाइल फोन तथा 01 प्रिंटर के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों द्वारा बताया गया कि All India Pregnant Job (Baby Birth Service) के नाम पर ये भोले-भोले लोगों को मोबाईल फोन के द्वारा संपर्क कर बताते हैं कि जिन महिलाओं को बच्चे नहीं होते है। उन महिलाओं को प्रेग्नेंट करना है और इसके बदले में आपको पैसे दिये जायेगे। अगर महिलाएं प्रेग्नेंट हो गई तो 13,00000/ रूपया देने का झूठा बादा करते थे। अगर प्रेग्नेंट नहीं हुई तो 5,00000 रूपये देने का झूठा वादा किया जाता था। जब कोई इस काम के लिए तैयार हो जाता था तो उससे सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर 799 रूपया लिया जाता था। फिर उससे सिक्युरीटी फीस के नाम पर 5,000 से 20,000 रूपया तक ठगी कर लिया जाता था। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।