BYD Seal EV Price : सभी Electric Cars की बाप निकलेगी ये सुपर कार, फुल चार्ज में देगी 700km की रेंज, ऑटो एक्सपो में आ रही है ये इलेक्ट्रिक सेडान कार, जाने भारत में इसकी कीमत...
BYD Seal EV Price: This super car will turn out to be the father of all Electric Cars, will give a range of 700km in full charge, this electric sedan car is coming in Auto Expo, know its price in India... BYD Seal EV Price : सभी Electric Cars की बाप निकलेगी ये सुपर कार, फुल चार्ज में देगी 700km की रेंज, ऑटो एक्सपो में आ रही है ये इलेक्ट्रिक सेडान कार, जाने भारत में इसकी कीमत...




BYD Seal EV Price :
नया भारत डेस्क : चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने ऑपरेशन की शुरुआत की है. हाल ही में आयोजित 2023 ऑटो एक्सपो में कंपनी ने अपनी सील इलेक्ट्रिक सेडान (BYD Seal) पेश की. खास बात यह है कि यह कार 700 किलोमीटर की रेंज, 522hp की पावर और 670 Nm टॉर्क के साथ आती है. कंपनी ने वादा किया था कि वह इसे 2023 की चौथी तिमाही में भारत लाने की योजना बना रही है, और ऐसा लग रहा है कि चीजें पटरी पर हैं. कंपनी ने BYD Seal को भारत में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है. (BYD Seal EV Price)
यह कार सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. भारत में इसका मुकाबला Hyundai Ioniq 5 और Kia Ev6 जैसी कारों के साथ रह सकता है. इसे दो बैटरी साइज, 61.4 kWh और बड़े 82.5 kWh में पेश किए जाने की संभावना है. छोटी बैटरी को 204 hp देने वाला सिंगल मोटर सेटअप मिलेगा. यह 550KM की रेंज ऑफर करेगी. जबकि बड़ी बैटरी 700km तक की रेंज देने वाली है. इसमें BYD की ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी होगी जो कि बैटरी के आग पकड़ने की संभावना को बेहद कम कर देती है. (BYD Seal EV Price)
इसके अलावा, ब्लेड बैटरी तकनीक की वास्तविक रेंज दावा की गई रेंज के बेहद करीब रहती है. ऐसा दावा किया जाता है कि यह एकमात्र ईवी बैटरी है जिसने ‘माउंट एवरेस्ट’ नेल पेनिट्रेशन टेस्ट पास किया है. BYD ने कीमत के अनुमान का खुलासा नहीं किया है. यह लाइन-अप में BYD Atto 3 से महंगी ही रहेगी. जिन कारों से इसका मुकाबला होगा उनकी कीमत 45 लाख रुपये से 60 लाख रुपये के बीच है. (BYD Seal EV Price)