Bride Viral News : आईफोन के लालच में लड़की ने रचा ली शादी, मेकअप कर रही है लड़की पूछ बैठती है कि उसकी अरेंज मैरिज है या फिर लव मैरिज? दुल्हन ने दिया ऐसा जवाब, नज़ारा देख हिल जायेंगे आप- देखें वीडियो...
Bride Viral News: In the greed of iPhone, the girl got married, doing make-up, the girl asks whether she has an arranged marriage or a love marriage? The bride gave such an answer, you will be shocked to see the sight - watch the video... Bride Viral News : आईफोन के लालच में लड़की ने रचा ली शादी, मेकअप कर रही है लड़की पूछ बैठती है कि उसकी अरेंज मैरिज है या फिर लव मैरिज? दुल्हन ने दिया ऐसा जवाब, नज़ारा देख हिल जायेंगे आप- देखें वीडियो...




Bride Viral News :
नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें जीजा-साली के बीच मजाकिया पल सबसे ज्यादा देखने लायक होते हैं. मगर कभी-कभी ऐसा कुछ सामने आता है जो शायद ही पहले देखा गया हो. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. वीडियो एक लड़की से जुड़ा है जो ऐसी चीज के लिए शादी के लिए तुरंत तैयार हो गई कि सुनकर बहुत हंसी भी आती है. मजेदार वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Bride Viral News)
लड़की ने रचाई आईफोन मैरिज
सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि दुल्हन मेकअप रूम में आराम से बैठी है. उसके पास एक लड़की भी खड़ी है जो दुल्हन का मेकअप करने में बिजी है. तभी मेकअप कर रही है लड़की पूछ बैठती है कि उसकी अरेंज मैरिज है या फिर लव मैरिज? इसपर दुल्हन ने जो जवाब दिया खूब मजेदार लगेगा. दुल्हन ने जवाब दिया कि उसकी ना अरेंज मैरिज है और ना ही लव मैरिज है. (Bride Viral News)
वायरल हो रहा वीडियो-