Viral Video: मासूम पढ़ाई के जबरन वाले बोझ से इस कदर हो गया परेशान, कि पढाई के दौरान मां से बोल गया ये; देखें वीडियो...
Viral Video: Innocent was so disturbed by the forced burden of studies, that he spoke to his mother while studying; Watch video... Viral Video: मासूम पढ़ाई के जबरन वाले बोझ से इस कदर हो गया परेशान, कि पढाई के दौरान मां से बोल गया ये; देखें वीडियो...




Child troubled by mother during studies :
सोशल मीडिया पर बच्चों के क्यूट मोमेंट वाले वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिन्हें बार-बार देखने को मन करेगा. लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे. दरअसल, वायरल क्लिप में एक मासूम पढ़ाई के जबरन वाले बोझ से इस कदर परेशान हो गया कि पढ़ाई करते-करते बच्चे ने अचानक मां से कह दिया- ‘मैं इस दुनिया में आखिर क्यों हूं. मुझे तो इस दुनिया से ही निकल जाना चाहिए.’ मासूम की ये बात भले ही कुछ लोगों को फनी लगे, लेकिन एक बात तो तय है कि इतनी छोटी उम्र में बच्चों पर बेवजह प्रेशर नहीं बनाना चाहिए.
तो आइए देखते हैं ये वीडियो.
यहां देखिए मां से गुस्साए बच्चे का वीडियो :