शॉपिंग मॉल में गोलीबारी: 9 लोगों की मौत, 7 गंभीर, अंधाधुंध फायरिंग से मची भगदड़.....
Firing in shopping mall, 9 people died, 7 serious




Firing in shopping mall, 9 people died, 7 serious
नयाभारत डेस्क। अमेरिका में टेक्सास प्रांत के डलास शहर स्थित मॉल में अंधाधुंध गोलीबारी हुई। डलास के उत्तर में स्थित एलन प्रीमियम आउटलेट में फायरिंग में नौ लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। पुलिस विभाग ने लोगों से गोलीबारी वाले क्षेत्र में जाने से बचने की सलाह दी है। पुलिस ने हमला करने वाले शख्स को ढेर कर दिया है। हमलावर अचानक ही अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगा था। घटना को उसने अकेले ही अंजाम दिया।
इस समय सात लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है जिनमें से तीन महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है। एक ने कहा कि जोन्स चैंप्स स्पोर्ट्स आउटलेट स्टोर में अपनी शिफ्ट के लिए जल्दी पहुंचे थे और अपनी कार में बैठे ही थे। तभी लगभग 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद लोगों को दुकानों से बाहर भागते देखा। उन्होंने बताया कि एक अजनबी उनकी कार की ओर दौड़ा और उनसे कहा दरवाजे खोलने को कहा और फिर वे दोनों वहां से बचकर भाग निकले।
अधिकारियों ने बताया कि टेक्सास के एलन में एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में संदिग्ध हमलावर ने गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने संदिग्ध शूटर को मार गिराया है। घटना की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें खून से लथपथ लोगों को जमीन पर गिरे देखा जा सकता है। वहीं एक वीडियो में मारा गया हमलावर भी दिख रहा है। उसके शव के पास हमले में इस्तेमाल हुई बंदूक भी दिखाई दे रही है।