Chachaji Ka Video: फूड ब्लॉगर को मूंगफली बेचने वाले चाचाजी की डिमांड सुन लगा जोर का झटका, ऐसी-ऐसी बातें कि वहीं सूख गया बेचारा - देखें वीडियो...
Chachaji Ka Video: Hearing the demand of the uncle who sold peanuts to the food blogger, he was shocked, such things that the poor man dried up there - watch the video... Chachaji Ka Video: फूड ब्लॉगर को मूंगफली बेचने वाले चाचाजी की डिमांड सुन लगा जोर का झटका, ऐसी-ऐसी बातें कि वहीं सूख गया बेचारा - देखें वीडियो...




Chachaji Ka Video:
नया भारत डेस्क : फूड ब्लॉगर्स को किसी शॉप में जाकर वीडियो बनाते हुए देखा होगा. वे जगह-जगह जाकर फू़ड को चखते हैं और उसकी खूबियों के बारे में बताते हैं. लेकिन इस बार एक फूड ब्लॉगर्स को ऐसा करना भारी पड़ गया. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फूड ब्लॉगर मूंगफली बेचने वाले चाचाजी के पास जाता है और वीडियो शूट करने की कोशिश करता है. लेकिन यहां चाचाजी ने जो किया उस पर यकीन करने लायक नहीं है.
फूड ब्लॉगर्स से मांग लिए पैसे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक फूड ब्लॉगर वीडियो बनाने की चाह में चाचाजी के पास चला जाता है. लेकिन जैसे ही वो वीडियो को शूट करने की कोशिश करता है चाचाजी उसे रोक देते हैं और पैसे मांगने लगते हैं.