Showed Such a Feat : शख्स ने दिखाया ऐसा करतब, शरीर से निकाला ऐसा गैस, तुरंत लगी आग, नज़ारा देख सन्न रह गये लोग- देखें वीडियो...
Showed Such a Feat: The person showed such a feat, extracted such gas from the body, immediately caught fire, people were stunned to see the scene - watch the video... Showed Such a Feat : शख्स ने दिखाया ऐसा करतब, शरीर से निकाला ऐसा गैस, तुरंत लगी आग, नज़ारा देख सन्न रह गये लोग- देखें वीडियो...




Showed Such a Feat :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया आज के दौर में एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका दायरा हर रोज बढ़ता जा रहा है. यहां हमें ऐसे-ऐसे नजारें देखने को मिलते हैं जो दिमाग घुमाकर रख देते हैं. अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसने नेटिजन को हिलाकर रख दिया. लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा भी सचमुच हो सकता है क्या? दरअसल वीडियो एक आदमी से जुड़ा है, जिसने शरीर से ऐसी गैस छोड़ी जिसने तुरंत आग पकड़ ली. आंखों के सामने ऐसा दृश्य देखकर आसपास मौजूद सभी लोग हिल गए. (Showed Such a Feat)
शरीर से छोड़ी खतरनाक गैस
हैरान करने वाला ये वीडियो अभी तक हजारों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है. इसमें देखा जा सकता है कि आलीशान पार्टी चल रही है. गेस्ट लजीज भोजन का लुत्फ उठा रहे हैं. कुछ गेस्ट डांस करने में व्यस्त हैं. मगर तभी नजर एक शख्स पर पड़ती है. मालूम होता है कि वो कोई स्टंट दिखाने पार्टी में पहुंचा है. इसके लिए उसने सामने की तरफ आग जलाई. अब शख्स ने जो कुछ दिखाया, हर किसी की आंखें फटी रही गईं. (Showed Such a Feat)
दरअसल शख्स ने अपनी निकर नीचे की तरफ खींची और ऐसी खतरनाक गैस छोड़ी जिसने तुरंत आग पकड़ ली. हैरानी की बात है कि शख्स इतनी रफ्तार में गैस छोड़ता है जो वीडियो में भी साफ नजर आती है. देख सकते हैं कि गैस छोड़ते ही शख्स चारों तरफ घूमने लगता है और उसके पीछे लगी आग भी हर दिशा में घूमती दिखाई है. कुछ सेकंड बाद शख्स तेजी से अपनी पीछे हाथ मारता है और आग बुझ जाती है. (Showed Such a Feat)
यहां देखें वीडियो-