Bride Groom Video: दुल्हन अपने हाथो से दुल्हे को खिलाने लगी रसगुल्ला, लेकिन दुल्हे की सख्ती देख लोगो के उड़ गये होश- देखें वीडियो...

Bride Groom Video: The bride started feeding Rasgulla to the groom with her own hands, but seeing the strictness of the groom, people were shocked- watch the video... Bride Groom Video: दुल्हन अपने हाथो से दुल्हे को खिलाने लगी रसगुल्ला, लेकिन दुल्हे की सख्ती देख लोगो के उड़ गये होश- देखें वीडियो...

Bride Groom Video: दुल्हन अपने हाथो से दुल्हे को खिलाने लगी रसगुल्ला, लेकिन दुल्हे की सख्ती देख लोगो के उड़ गये होश- देखें वीडियो...
Bride Groom Video: दुल्हन अपने हाथो से दुल्हे को खिलाने लगी रसगुल्ला, लेकिन दुल्हे की सख्ती देख लोगो के उड़ गये होश- देखें वीडियो...

Bride Groom Video: 

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया में विवाह से जुड़े वीडियो की बाढ़ सी आ गई है. हर रोज हजारों की तादाद में यहां वीडियो देखे और अपलोड किए जा रहे हैं. इनमें कुछ तो इतने मजेदार हैं कि देखकर हंसी रोकना तक मुश्किल है. अभी एक ऐसा ही हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाला वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. वीडियो दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा है और इसमें ऐसा कुछ दिखाई देगा जो सबसे ज्यादा मजेदार लगेगा. वीडियो कुछ ही समय में हजारों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है. (Bride Groom Video)

दूल्हे ने नहीं खाया रसगुल्ला

कुछ सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि बारात बैंक्वेट हॉल में पहुंच चुकी है. दूल्हा-दुल्हन दोनों स्टेज पर बैठे हैं और थोड़ी ही देर में विवाह से जुड़ी रस्म शुरू होती है. फ्रेम में अब जो नजारा दिखाई देगा उसे देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा. देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के सामने खड़े हैं. आसपास मेहमान भी नजर आ रहे हैं. इधर दुल्हन प्लेट से रसगुल्ला उठाती है और दूल्हे की तरफ हाथ बढ़ाती है. मानो खूबसूरत दुल्हन को देखते ही दूल्हा खुश हो जाएगा और तुरंत अपना मुंह खोल लेगा. हैरानी की बात है कि बंदे ने अपना मुंह ही नहीं खोला. (Bride Groom Video)

दुल्हन काफी देर तक दूल्हे को रसगुल्ला खिलाने की कोशिश करती है. वो उसके होठों तक रसगुल्ला लाती है, मगर दूल्हा कहां मुंह खोलने वाला था. दुल्हन मुस्कुराती है और दूल्हे को रसगुल्ला खिलाने की फिर कोशिश करती है. दूल्हा फिर भी अपना मुंह नहीं खोलता और ख्यालों में खोया रहता है. (Bride Groom Video)

यहां देखें दूल्हा-दुल्हन का वीडियो-