Bride Groom Funny Viral News : शादी स्टेज में मारी जितनी जबरदस्त एंट्री, उतनी ही ज्यादा हुई बेज्जती, लोगों की नहीं रुक रही हंसी- देखें मजेदार वीडियो...

Bride Groom Funny Viral News: The more tremendous the entry in the wedding stage, the more insulted, people can't stop laughing- watch the funny video... Bride Groom Funny Viral News : शादी स्टेज में मारी जितनी जबरदस्त एंट्री, उतनी ही ज्यादा हुई बेज्जती, लोगों की नहीं रुक रही हंसी- देखें मजेदार वीडियो...

Bride Groom Funny Viral News : शादी स्टेज में मारी जितनी जबरदस्त एंट्री, उतनी ही ज्यादा हुई बेज्जती, लोगों की नहीं रुक रही हंसी- देखें मजेदार वीडियो...
Bride Groom Funny Viral News : शादी स्टेज में मारी जितनी जबरदस्त एंट्री, उतनी ही ज्यादा हुई बेज्जती, लोगों की नहीं रुक रही हंसी- देखें मजेदार वीडियो...

Bride Groom Video : 

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया में शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं उन्हें जितनी बार देखो मन नहीं भरता. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो दूल्हे से जुड़ा है जिसने शुरुआत में खूब धांसू एंट्री मारी, मगर बाद में बेचारा खेल गया. दुल्हन के सामने उसकी ऐसी बेइज्जती हुई कि शायद कभी भूल नहीं पाएगा. हालांकि फ्रेम में सबकुछ देखकर हंसी भी बहुत आती है. (Bride Groom Funny Viral News)

धांसू एंट्री के बाद खेल गया दूल्हा

मजेदार वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. वीडियो अभी तक लाखों व्यूज बटोर चुका है जबकि 42 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं बैंक्वेट हॉल में स्टेज पर मैरिज चेयर रखी हैं और मेहमान भी अच्छी तादाद में पहुंच चुके हैं. इधर तभी दूल्हा-दुल्हन दोनों धांसू स्टाइल में एंट्री मारते हैं. इसमें दुल्हन पहले स्टेज पर पहुंचती है. अगले सेकंड दूल्हा भी स्टेज पर पहुंचा और आराम से मैरिज चेयर पर बेठने लगा. मगर बेचारा जैसे ही चेयर पर बैठा उसका बेलेंस बिगड़ गया और कुर्सी सहित पीछे की तरफ धड़ाम से जा गिरा. (Bride Groom Funny Viral News)

यहां देखें वीडियो-