Viral Video: ये है रियल 'खतरों का खिलाड़ी'', ऐसी जगह चलाई बाइक, वीडियो देख लोगों की निकल गई चीख, बोले- ये तो पागलपन है...
Viral Video: This is the real 'Khatron Ka Khiladi', the bike was driven in such a place, people screamed after watching the video, said - this is madness... Viral Video: ये है रियल 'खतरों का खिलाड़ी'', ऐसी जगह चलाई बाइक, वीडियो देख लोगों की निकल गई चीख, बोले- ये तो पागलपन है...




Social media Viral News :
दुनियाभर में स्टंटबाजों की कोई कमी नहीं है. खासकर बाइक से स्टंट दिखाने वालों के साथ ऐसा अक्सर देखने को मिलता है. लोग खुद को बैलेंस नहीं कर पाते और हादसा कर बैठते हैं. इसके उलट कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनको कहीं भी बाइक चलाने को दे दिया जाए, वो उस जगह पर बिल्कुल खरे उतरते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे असली ‘खतरों का खिलाड़ी‘ कहा जा सकता है, क्योंकि उसने जिस जगह पर बाइक चलाई है, उसमें किसी के भी पसीने छूट जाते.
देखिए वीडियो