Argument Between Rickshaw Puller and Girl : पैसे को लेकर रिक्शा चालक और लड़की के बीच शुरू हो गई बहस, फिर जो हुआ- देखें विडियो...

Argument Between Rickshaw Puller and Girl : पैसे को लेकर रिक्शा चालक और लड़की के बीच शुरू हो गई बहस, फिर जो हुआ- देखें विडियो...
Argument Between Rickshaw Puller and Girl : पैसे को लेकर रिक्शा चालक और लड़की के बीच शुरू हो गई बहस, फिर जो हुआ- देखें विडियो...

Argument Between Rickshaw Puller and Girl :

 

नया भारत डेस्क : आज भी इस समाज में कुछ लोगों का मानना है कि रिक्शा चलाना, सामान उठाने जैसे काम छोटे होते हैं और इसे करने वाले लोग भी छोटे होते हैं। इसी सोच के कारण ऐसे लोग उनसे बदतमीजी से बात करते हैं और अपना गुस्सा उनपर उतारते हैं। ऐसे कई मामले आपने देखे और सुने होंगे। ऐसे ही मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि इस वीडियो में क्या नजर आ रहा है। (Argument Between Rickshaw Puller and Girl)

पूरा किराया मांगने पर भड़की लड़की

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की गुस्से में रिक्शा चालक को पैसे देती है और कहती है कि, 'ऑटो ड्राइवर हो ना तो ऑटो ड्राइवर की तरह रहो।' इसके जवाब में वह शख्स कहता है कि ऑटो ड्राइवर हूं तो किराया नहीं मांगूंगा। इसके बाद वहां मौजूद दूसरी लड़की कहती है कि तो तरीके से मांगों ना। इसके बाद लड़की कुछ और भी कहती है मगर आवाज सही से सुनाई नहीं देती है। मगर रिक्शा चालक की बात सुनकर समझ में आता है कि लड़की ने बाद में पैसे देने की बात कही थी। इसके जवाब में वह शख्स कहता है कि, बाद में देने के लिए बोला तो बाद में मालिक मानेगा। इस दौरान आप ध्यान देंगे तो लड़की उस रिक्शा चालक को अपने पर्स और हाथ से थोड़ी-थोड़ी देर में मारती हुई दिखाई देगी। (Argument Between Rickshaw Puller and Girl)

यहां देखें वायरल वीडियो-