Earthquake Viral Video : सर्जरी करते समय भूकंप से हिल गया पूरा ऑपरेशन थिएटर, फिर डॉक्टर ने जो किया...- देखें विडियो...

Earthquake Viral Video: While performing surgery, the entire operation theater was shaken by the earthquake, then what the doctor did...- Watch video... Earthquake Viral Video : सर्जरी करते समय भूकंप से हिल गया पूरा ऑपरेशन थिएटर, फिर डॉक्टर ने जो किया...- देखें विडियो...

Earthquake Viral Video : सर्जरी करते समय भूकंप से हिल गया पूरा ऑपरेशन थिएटर, फिर डॉक्टर ने जो किया...- देखें विडियो...
Earthquake Viral Video : सर्जरी करते समय भूकंप से हिल गया पूरा ऑपरेशन थिएटर, फिर डॉक्टर ने जो किया...- देखें विडियो...

Earthquake Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : चीन से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो बताती है कि आखिर डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा क्यों दिया जाता है. शक्तिशाली भूकंप से पूरा ऑपरेशन थिएटर डोल गया, पर ये जलजला डॉक्टर्स के हौसले को डिगा नहीं सका. अपनी जान की परवाह किए बगैर डॉक्टर्स की एक टीम ने पेशेंट की जान बचाई. तेज झटकों के बीच भी शांत रहकर ब्रेन सर्जरी करते रहे. अब सोशल मीडिया पर इन डॉक्टर्स की जमकर तारीफ हो रही है. (Earthquake Viral Video)

23 जनवरी को सुबह 2 बजे जब चीन के शिनजियांग में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया, तब न्यूरोसर्जन की एक टीम हिलते ऑपरेशन थिएटर में ब्रेन सर्जरी कर रही थी. चीनी सोशल साइट्स पर अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग ‘धरती के भगवानों’ की जमकर तारीफ कर रहे हैं. (Earthquake Viral Video)

भूकंप के तेज झटकों के बीच जारी रखी सर्जरी

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, सर्जन एन शुफांग की टीम ने भूकंप के तेज झटकों के बावजूद सर्जरी पूरी की. बायदू, डॉयिन पर वायरल सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि भूकंप के झटकों से पूरा ऑपरेशन थिएटर डोलने लगता है. इस दौरान डॉक्टर्स एक-दूसरे को यह भी बताते हैं कि भूकंप आया है. लेकिन इस खतरे के बावजूद वे सभी पेशेंट की जान बचाने में जुटे रहे. (Earthquake Viral Video)

‘हमें मरीज को बचाना है’

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मेडिकल वर्कर घबराहट में चीख पड़ता है ‘भूकंप आया, भूकंप!’ इसके बाद मेडिकल इक्विपमेंट्स हिलने लगते हैं. जैसे ही झटके तेज हुए सर्जन शुफांग ऑपरेटिंग टेबल पकड़ लेते हैं. तभी दूसरा कहता है, ‘क्या कमरा ढह जाएगा.’ लेकिन जब झटके कम हुए, तो सर्जन ने टीम से अपील की. ‘हमें शांति से काम लेना होगा. क्योंकि, हमें मरीज को बचाना है.’इसके बाद सर्जन शुफांग और उनकी टीम ने झटकों के जोखिम के बावजूद सर्जरी जारी रखी और प्रक्रिया को पूरा करने में कामयाब रहे. (Earthquake Viral Video)

यहां देखें वीडियो-