Girl'sFunny Viral Video : नींद में पापा को BF समझ बैठी बेटी, कर दी ऐसी हरकत, फिर जो हुआ.... नज़ारा देखने लायक, देखें मजेदार वीडियो...
Girl'sFunny Viral Video: Daughter thinking father as BF in sleep, did such an act, then what happened.... Worth watching, watch funny video... Girl'sFunny Viral Video : नींद में पापा को BF समझ बैठी बेटी, कर दी ऐसी हरकत, फिर जो हुआ.... नज़ारा देखने लायक, देखें मजेदार वीडियो...




Ladki Ka Video :
नया भारत डेस्क : वैसे तो हर बेटी अपने पापा की परी होती है, लेकिन क्या होगा अगर बॉयफ्रेंड वाली बात वह भूलकर भी अपने पापा को बोल देगी. सोशल मीडिया की दुनिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें लड़की नींद में अपने पिता को ही प्रेमी समझ बैठी. उसने नींद में पिता से ऐसी बात कह डाली जिसे सुनकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा. मजेदार वीडियो अभी तक हजारों लाइक और व्यूज बटोर चुका है. चंद सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की गहरी नींद में है. तभी उसकी बहन ने तगड़ा मजाक कर डाला. दरअसल उसने पिता को फोन मिलाया और दौड़कर अपनी बहन के रूम में पहुंच गई. (Girl'sFunny Viral Video)
बहन ने किया तगड़ा मजाक-
यहां वो बेड पर गहरी नींद में सो रही है कि तभी बहन ने उसे मोबाइल पकड़ा दिया. लड़की ने बहन से कहा कि उसके प्रेमी का फोन है और उससे जल्दी से बात कर ले. इधर नींद में पड़ी लड़की ने जैसे तैसे मोबाइल पकड़ा है. मजेदार है कि उसने बिना कुछ सुने कहा, ‘हां बेबी… मैं बाद में बात करती हूं. अभी मैं सो रही हूं. बाय… आई लव यू.’ इतना कहने के बाद लड़की कॉल डिस्कनेक्ट करने ही वाली थी कि दूसरी तरफ हैरान करने वाले रिप्लाई आया. दरअसल लड़की की बहन जिसे अपना प्रेमी समझ रही थी वो उसके पिता थे. उसकी बहन ने ही तगड़ा मजाक कर दिया. (Girl'sFunny Viral Video)
देख सकते हैं कि उधर से पिता की आवाज सुनती ही उसकी हालत पतली हो गई. उसकी नींद ही उड़ गई. लड़की ने चौंकते हुए कहा, ‘पापा…’ उधर से पिता ने उसे बुरी तरह डांटना शुरू कर दिया. (Girl'sFunny Viral Video)
यहां देखिए वीडियो-