Bride Viral News : DJ वाले ने नहीं बजाया दुल्हन की एन्ट्री सॉंग, तो आगबबुला हो गई दुल्हन, बोली- ...- यहाँ देखें वीडियो...

Bride Viral News: The DJ did not play the bride's entry song, then the bride became furious, said- ...- Watch the video here... Bride Viral News : DJ वाले ने नहीं बजाया दुल्हन की एन्ट्री सॉंग, तो आगबबुला हो गई दुल्हन, बोली- ...- यहाँ देखें वीडियो...

Bride Viral News : DJ वाले ने नहीं बजाया दुल्हन की एन्ट्री सॉंग, तो आगबबुला हो गई दुल्हन, बोली- ...- यहाँ देखें वीडियो...
Bride Viral News : DJ वाले ने नहीं बजाया दुल्हन की एन्ट्री सॉंग, तो आगबबुला हो गई दुल्हन, बोली- ...- यहाँ देखें वीडियो...

Bride Viral News: 

 

नया भारत डेस्क : दुल्हे-दुल्हन से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलते है. शादी सीजन में तो इसकी बाढ़ सी आ जाती है. अभी एक इसी तरह का वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. इसमें दुल्हन एंट्री से पहले बुरी तरह गुस्सा हो गई और जो सामने आया उसे सुना डाला. मजेदार वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अभी तक बड़ी तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Bride Viral News)

लाल पड़ गई दुल्हन

सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन की जबरदस्त एंट्री होने ही वाली थी तभी सबकुछ बदल गया. उसे जिस सॉन्ग पर एंट्री मारने थी वही गाना प्ले नहीं हुआ. ये देख दुल्हन अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाई और लाल पड़ गई. उसने डीजे वाले भैया को डांटते हुए कहा कि वो जाकर गाना लगाए. दुल्हन एक बार फिर कहती है कि पहले वाला गाना ही प्ले करो. (Bride Viral News)

दुल्हन का वायरल वीडियो-