Student Teacher Marriage Viral video : छात्रा ने नहीं भरी कोचिंग की फीस तो मास्टर साहब ने कर ली शादी। वीडियो हुआ वायरल तो बोले लोग ये तो....
Student Teacher Marriage Viral video: When the student did not pay the coaching fees, the master married her. When the video went viral, people said... Student Teacher Marriage Viral video : छात्रा ने नहीं भरी कोचिंग की फीस तो मास्टर साहब ने कर ली शादी। वीडियो हुआ वायरल तो बोले लोग ये तो....




Student Teacher Marriage Viral video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक ऐसे अनोखे वीडियो (viral video) की चर्चा हो रही है, जिसमें दिखाई देता है कि एक छात्रा के फीस न जमा कर पाने पर उसके टीचर ने कथित तौर पर उससे शादी कर ली. कई सारे लोग इसे असली घटना मानते हुए टीचर को कलयुगी और मौकापरस्त कह रहे हैं. (Student Teacher Marriage Viral video)
वीडियो में (viral video) दिखाई ये देता है कि कुर्ता-लुंगी पहने एक बुजुर्ग और नीले रंग की स्कूली यूनिफॉर्म पहने हुए एक लड़की- गेंदे के फूलों की माला पहने खड़े हैं. बुजुर्ग पांच बार लड़की की मांग भरता है और कहता है, "ये मेरा स्टूडेंट थी. मैं इसे पढ़ाता था. इसके ऊपर फीस भी बहुत हो गया. दस हजार हो गए थे और ये दे नहीं पा रही थी. (Student Teacher Marriage Viral video)
देखे विडियो -