Viral Video: चौंकाने वाला विडियो हो रहा वायरल ! मां-बाप ने बेटी के पैर दूध से धोये और फिर तुरंत ही पी डाला, देखे ऐसा क्यों...
Viral Video: Shocking video is going viral! Parents washed their daughter's feet with milk and then immediately drank it, see why...




Social Media Viral News:
माता-पिता और उनकी बेटी के बीच एक ऐसा दिल छू लेने वाला बंधन एक वीडियो में देखने को मिला जो वायरल हो गया है. हालांकि, यूजर्स के एक वर्ग ने बहुत अधिक नाटकीय होने के लिए इसकी आलोचना की है. वीडियो में एक लड़की के माता-पिता अपनी बेटी के पैर पानी और दूध से धोते हैं, और फिर उसे पीते हैं. यह इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनकी बेटी घर से विदा होने वाली होती है.
बेटी के पैर को दूध से धोया और फिर पी गए माता-पिता
वीडियो में लड़की के पिता अपनी बेटी के पैर पानी से धोते और फिर दूध से धोते नजर आ रहे हैं. फिर वह दूध पीने के लिए आगे बढ़ता है. इसी तरह मां भी यही प्रक्रिया अपनाती है और दूध पीती है. बाद में पिता ने अपनी बेटी के पैर को तौलिये से सुखाया और उसे लाल रंग से भरी थाली में अपने पैर रखने को कहा. फिर वह सफेद रंग के कपड़े पर चलती है ताकि उसके पैरों के निशान उस पर अंकित हो सकें. इस वीडियो को आईएएस अधिकारी संजय कुमार ने कैप्शन के साथ शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'भावुक पल. विदाई से पूर्व बेटी के पद-चिन्हों को घर में संजोकर रखते मां-बाप.'
सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हुआ वायरल